महायज्ञ में ध्वजारोपन आज
खैरा, निज संवाददाता: चौहानडीह गांव में महायज्ञ स्थल पर सोमवार को ध्वजारोपण होगा। पंडित दुर्गा दत्त आचार्य ने बताया कि यज्ञ स्थल पर ध्वजारोपण भारतीय धार्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। कार्यक्रम...

खैरा, निज संवाददाता चौहानडीह गांव स्थित महायज्ञ स्थल पर ध्वजारोपन सोमवार को होगा । महायज्ञ के संकल्प के साथ ही ध्वजारोपन का कार्यक्रम होगा। महायज्ञ के पंडित यज्ञा चार्ज दुर्गा दत्त आचार्य एवं पुरोहित दशरथ झा होंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज 9:00 बजे सुबह मे होगा। पंडित दुर्गा दत्त आचार्य ने कहा कि वेद पुराणों मे यज्ञ के पूर्व यज्ञ स्थल पर ध्वजारोपन होना चाहिए। यज्ञ स्थल पर ध्वजारोपन भारतीय धार्मिक परंपरा में एक महत्वपूर्ण प्रतीक है जो यज्ञ स्थल के प्रांगण में ही किया जाना चाहिए । उन्होंने ने कहा कि महायज्ञ के लिए यह एक संकल्प है। इस कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।