फर्जी छात्र पर दर्ज कराई प्राथमिकी
खैरा। प्रिखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में एक अन्य परीक्षार्थी की...
खैरा। प्रिखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में एक अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई के खिलाफ खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसे लेकर खैरा हाई स्कूल की केंद्राधीक्षक सूरत प्यारी ने थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि 22 फरवरी को द्वितीय पाली भाषा की परीक्षा केंद्र संख्या 2228 उच्च विद्यालय खैरा में आयोजित की जा रही थी। इस दौरान गस्ती दंडाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि कमरा संख्या 12 में एक छात्र दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा है। उप समाहर्ता, दंडाधिकारी तथा मजिस्ट्रेट के सामने छात्र से पूछताछ किया जा रहा था जिस क्रम में वह छात्र भाग निकला । प्राप्त जानकारी के अनुसार वह छात्र जिसका रोल कोड 22043 रोल नंबर 2100 160 के छात्र संतोष कुमार के बदले परीक्षा में बैठा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।