Hindi NewsBihar NewsJamui NewsFIR Filed After Youth s Death Sparks Riots and Arson in Jamui

अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्जअगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 5 March 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज अगलगी और पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

सोमवार की देर रात दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद हुआ था हंगामा

जमुई खैरा मुख्य मार्ग के भछियार की समीप की घटना

एसपी और डीडीसी ने खुद संभाला मोर्चा

उपद्रवियों ने दो ट्रक में लगा दी थी आग

जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।

सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक के मौत के बाद मचा बवाल लगभग 3 घंटे बाद नियंत्रित हुआ। घटना जमुई खैरा मार्ग के भछियार के समीप करीब 9:00 बजे रात की है। युवक अजय ठाकुर, 28 वर्ष की मौत होने के बाद आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर गई। दो ट्रक को आग के हवाले कर दिया। चालक और खलासी की भी जमकर पिटाई कर दी। संजोग था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और चालक की जान बच गई। बताया तो यह भी जाता है कि जिस ट्रक के धक्के से युवक की मौत हुई थी उस ट्रक को चालक लेकर भागने में सफल हो गया था। पीछे से आने वाली वाहनों को लोगों ने निशाना बनाया। दमकल की गाड़ी और पुलिस जब पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। आखिरकार एसपी मदन कुमार आनंद, डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीम अभय कुमार तिवारी व सीडीपीओ सतीश सुमन ने मोर्चा संभाला। उपद्रवियों को खदेड़ने लगभग 3 घंटे बाद मामले को नियंत्रित किया गया। इस मामले में मंगलवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में कुछ नामजद और 50 अज्ञात लोगों को के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पत्थर बाजी और उपद्रव करने वाले कुछ युवकों को चिन्हित भी किया है। एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि रोड़ेबाजी और अगलगी को लेकर प्राथमिकी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। दूसरी ओर मृत युवक के परिजन द्वारा अब तक सदर थाना की पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर आज पुलिस की लगातार गश्ती होती रही। इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। युवक घर का कमाऊ लड़का था जो महाराजगंज स्थित एक कपड़े के दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दुकान से लौट कर घर जाने के क्रम में बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद डाला था।

जिले में नहीं हो रहा है नो एंट्री का पालन

ट्रैफिक लाइट का नहीं हो रहा है सही से पालन बालू, ईंट सहित बड़ी बड़ी वाहनों का दिनभर होती है परिचालन

फोटो -

परिचय - नो एंट्री के दौरान महिसौड़ी चौक से जाती बड़ी वाहन की तस्वीर

जमुई, हिंदुस्तान संवाददाता

जमुई शहर में ट्रैफिक नियम टाई टाई फिश हो गई है। नो एंट्री का पालन शहर में नहीं हो रहा है। दिनभर बड़ी बड़ी वाहन सड़क पर दौड़ती हुई नजर आती है। बड़ी वाहन शहर से होकर गुजरने के कारण शहर के महिसोड़ी पैट्रोल पम्प से लेकर बाबू टोला तक रुक रुक कर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर के सभी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है। यातायात दरोगा सहित दर्जन भर सिपाही व अधिकारी है। दो मशीन वाहन चेकिंग अभियान के लिए सरकार द्वारा दी गई है। शहर के तीनों चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाया गया है। उसके बाद भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराया हुआ है। बालू, गिट्टी, सिमेंट की ट्रैक्टर धड़ल्ले से सुबह से शाम तक चलता रहता है। ट्रैफिक के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि ट्रैक्टर के रोकने का नियमावली में नहीं है जबकि ट्रैक्टर पिकअप, ट्रक सभी को नो एंट्री का पालन 8 बजे सुबह से 8 बजे शाम तक करना है। जमुई शहर में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रहकर हर चौक पर तैनात पुलिस कर्मी और अधिकारी काम कर रही है। वाहन चेकिंग के नाम पर आम लोगों से पैसे की उगाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू ट्रैक्टर से विभाग को कुछ सहानुभूति है जिसके कारण बालू, सीमेंट, ईंट की गाड़ी धड़ल्ले से चल रही है। इस समस्या के निजात के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव व्यवसायियों के साथ एसपी से मुलाकात कर शहर में जाम की समस्या से निजात की बात कही ।साथ ही व्यवसाईयों ने एसपी से शिकायत किया कि शहर के सभी चौक पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली धरल्ले से किया जा रहा है। गरीब व्यवसायी से लेकर आम लोग तक परेशान हो रहे हैं। व्यवसाययों ने यह भी कहा कि गणमान्य व्यवसायी को वाहन चेकिंग के नाम पर यातायात पुलिस दुव्र्यवहार कर भी करते हैं । एसपी ने व्यवसाईयों को सरस्वती पूजा के बाद आश्वासन दिया है की व्यवसायियों की समस्या का समाधान की जाएगी। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतिश कुमार, सचिव शंकर साह, पूर्व अध्यक्ष मोहन राव, चंदेश्वर सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यवसाईयों को परेशान किया जा रहा है। हेलमेट और प्रदूषण चेकिंग के नाम पर शोषण किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए गए पैसे का रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। मोहन राव ने कहा कि जाम की समस्या रहने से व्यवसाय पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग घर से समय पर तो आते हैं लेकिन जाम में फंसे रहने के कारण बाजार करने में उन्हें समय सही से नहीं मिल पाता है। जिसके कारण आधा अधूरा बाजार कर घर लौट जाते हैं। शहर में नो एंट्री सहित ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है।

क्या कहते अधिकारी

ट्रैक्टर 6 चक्का की वाहन है लेकिन ट्रैफिक नियमावली में पकड़ने की बात नहीं है जिसके कारण ट्रैक्टर को हम लोग नहीं पड़ते हैं। उसको पकड़ने से हो हल्ला की भी आशंका रहती है।

मनोज कुमार पाठक, यातायात डीएसपी जमुई

बटिया घाटी का चिरेन पुल टूटने पर बड़ी आबादी होगी प्रभावित

फोटो -

परिचय - बटिया घाटी का चिरेन पुल की तस्वीर

चकाई, निज प्रतिनिधि

चकाई-जमुई मुख्यमार्ग एनएच 333 में बटिया घाटी स्थित चिरेन पुल चकाई वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह चकाई प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही बिहार एवं झारखड को भी जोड़ता है। जिससे इसे इस क्षेत्र के लोगों के लिये लाइफलाइन भी कहा जाता है। इस पुल के जर्जर होने या बंद होने से इस क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित होगी। लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इससे इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा पड़ेगा। चकाई प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी में अवस्थित चिरेन पुल चकाई एवं सोनो प्रखंड की सीमा बांटने के साथ ही दो थाना क्षेत्र की सीमा को निर्धारित करती है। चिरेन पुल के चकाई की ओर का ईलाका जहां चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के अधीन पड़ता है वहीं उस पार का ईलाका अब बटिया थाना क्षेत्र में पड़ता है। यह बिहार और झारखंड को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग तो है ही जमुई जिले के चकाई प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय सहित प्रदेश के अन्य शहरों से जोड़ने वाला एकमात्र प्रमुख मार्ग भी है। जिससे इस होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री एवं मालवाहक वाहन गुजरते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें