जमीनी विवाद में मारपीट में पिता-पुत्र घायल
खैरा थाना क्षेत्र के झुंडों पंचायत के बाघमारा गांव निवासी बालमुकुंद सिंह की पत्नी कंचन देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । उन्होंने...
खैरा। संवाददाता
थाना क्षेत्र के झुंडों पंचायत के बाघमारा गांव निवासी बालमुकुंद सिंह की पत्नी कंचन देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे पति बालमुकुंद सिंह भैंस लेने के लिए अपने बगीचे में जा रहे थे तो अचानक गांव के ही प्रभात कुमार ,सुधीर सिंह ,सोनू कुमार, विनोद सिंह, विपिन सिंह ,सज्जन सिंह ,पप्पू सिंह, गुड्डू कुमार ,राम बच्चन सिंह एवं राजेंद्र सिंह सहित 10 लोगों ने एकजुट होकर हाथ में लोहे के रड एवं लाठी से मेरे पति को मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया । हल्ला सुनकर जब मैं दौड़ कर गई तो इन लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए बोला कि अगर केस करोगे तो जान से मार देंगे जैसे तुम्हारे पति को मार कर गिरा दिया । इसी बीच हल्ला सुनकर मेरा बेटा उदय कुमार दौड़कर आए तो इन लोगों ने मेरे बेटे को भी मार कर घायल कर दिया । गांव के कुछ लोगों की मदद से मेरे पति एवं मेरे पुत्र को उठाकर घर लाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया । थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।