सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर
जमुई । निज संवाददाता सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग स्थित इस्लामनगर गांव के पास गुरुवार की शाम बकरी को बचाने में तेज रफ्तार बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना गांव निवासी सरदारी रविदास के पुत्र रामलखन रविदास उर्फ लखन रविदास (55 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान धोबी यादव के पुत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई है। घायल सुभाष कुमार ने बताया कि वह अलीगंज में साइबर कैफे चलाता है। वह हमेशा की तरह गुरुवार की शाम भी बाइक से अपने घर भालुआना जा रहा था। तभी गांव के ही लखन दास आया और साथ लेकर जाने की बात कहा। उसके बाद दोनों बाइक से भलुआना गांव जाने लगे। इसी दौरान इस्लामनगर गांव के पास अचानक बाइक के सामने एक बकरी आ गई। जिससे बकरी को टक्कर मारते हुए बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और घायल हुए दोनों युवकों में से एक युवक लखन रविदास की मौत हो गई। जबकि सुभाष कुमार घायल हो गया। वहीं सूचना के बाद मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल होने लगा। परिवार वालों के चीख और चीत्कार से सदर अस्पताल का पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक को दो पुत्र और चार पुत्री है। मृतक मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।