खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर, युवक की मौत
जमुई में एक बाइक की तेज रफ्तार ने सिसोदिया पेट्रोलपंप के पास खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें विनोद राम (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित...

जमुई । निज संवाददाता जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसोदिया पेट्रोलपंप के पास सोमवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अशरफी राम के पुत्र विनोद राम (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विनोद राम किसी काम से बाइक पर सवार होकर गद्धिौऱ गए थे। जहां से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे विनोद राम की मौत हो गई। विनोद राम की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजन के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतक को पांच पुत्री है, जबकि मृतक दो भाई थे जिसमें पहले ही एक भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।