डीएम के आदेश पर भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ सिंचाई नाला
डीएम के आदेश पर भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ सिंचाई नाला डीएम के आदेश पर भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ सिंचाई नाला

जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरा के दर्जनों किसान शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर उन्हीं के आदेश का पालन नहीं किए जाने की शिकायत की। किसान उपेंद्र राम, रघुनंदन यादव, राजेश यादव, मनोज कुमार यादव, सतीश कुमार, उमेश शर्मा आदि ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि विविध वाद संख्या 17/ 2024 - 25 के में दिए गए आदेश के बावजूद सिंचाई नल को अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका। नाला का अतिक्रमण होने से हजारों एकड़ जमीन में पानी नहीं पहुंचने के चलते फसल नष्ट हो जाता है। किसानों ने बताया कि सिकंदरा के पूर्व मुखिया पति बाबूलाल साहू एवं पूर्व सरपंच अशोक चौधरी वगैरह द्वारा सिंचाई नाला का अतिक्रमण करने के कारण सभी किसान एक मत होकर उपेंद्र राम के द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय में वाद संख्या 17/ 2024 - 25 दायर किया था। बाद में जिलाधिकारी के द्वारा अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया कि जल्द से जल्द सिंचाई नल को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। एवं लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा भी सिंचाई नाला का अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अंचल अधिकारी सिकंदरा को पत्र भेजा गया। इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने बताया कि अतिक्रमण कारियों द्वारा चोरी छिपे नाला पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। किसानों ने इस दिशा में ठोस निर्णय लिए जाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।