Empowering Women through Livelihood Programs in Bihar महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEmpowering Women through Livelihood Programs in Bihar

महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद कार्यक्रम में दीदियों को दी गई आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

बरहट । निज संवाददाता प्रखंड के नुमर पंचायत के वार्ड संख्या 2 कोल्हुआ केवाल गांव में मंगलवार को जीविका ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बतौर वक्ता शामिल विशेषज्ञों ने महिलाओं को जीविका, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनीधि, उज्ज्वला योजना, महिला उद्यमिता योजना, स्वच्छता मिशन और आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि आज की महिलाएं केवल घर तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि वे सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे सरकारी योजनाओं से जुड़कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि अब वे न केवल खुद कमा रही हैं, बल्कि परिवार के महत्वपूर्ण निर्णयों में भी उनकी भागीदारी बढ़ी है। कई महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने बीड़ी बनाना छोड़कर सरकारी योजनाओं से जुड़कर बेहतर जीवनशैली अपनाई है।कार्यक्त्रम में गांव की उन महिलाओं की भी चर्चा हुई जो अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने पर विचार किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से भी प्रदर्शित की गईं जिससे उपस्थित महिलाएं इन योजनाओं को बेहतर तरीके से समझ सकें। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड मनरेगा कार्यक्त्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी शंभू नाथ सुधाकर तथा जीविका के कई कर्मचारी मौजूद थे। 16 तक झुलसाएगी गर्मी, 38 डिग्री के पार पहुंचा तापमान फोटो- 27,28: गर्मी से बचाव के लिए मुह ढ़क कर जाती लड़किया जमुई, एक प्रतिनिधि मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 16 मई तक गर्म हवा के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक अगले तीन दिनों तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इसके 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। उनका कहना था कि इस दौरान हवा में नमी की मात्रा जहां अधिक रह सकती है, वहीं मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। साथ ही आसमान साफ रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जिले में अभी पछिया हवा चल रही है। इसकी दिशा में फिलहाल बदलाव की संभावना नहीं है। इस कारण तापमान में लगातार वृद्धि होने से पारा 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्म हवा के थपेड़ों से राहत मिलने के कोई आसार इस अवधि में नहीं है। उधर, मंगलवार को आसमान से मानो आग बरस रही थी। सुबह से ही निकली चटकदार धूप 9 बजे तक असहनीय होने लगी थी। घर से बाहर निकले लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान थे ही। घर की दीवारें भी गर्म होने से पंखा और कूलर की हवा राहत देने में फेल साबित हो रही थी। तीन-चार दिनों से बढ़ी गर्मी के कारण पंखा-कूलर और एसी की बिक्त्री बढ़ गई है। वहीं एक पान दुकानदार ने बताया कि महज चार दिन में 60 हजार से अधिक का ठंडा पेय पदार्थ बिक गया। मंगलवार को गर्मी का आलम यह था दोपहर तक टंकी में रखा पानी काफी गर्म हो गया था जो इस्तेमाल करने लायक नहीं था। हालांकि शाम में मौसम की तल्खी में थोड़ी नरमी आई तो लोगों ने राहत की सांस ली। झुलसने लगे आम के टिकोले- तापमान बढ़ने और पछिया हवा चलने से आम के फल दाने झुलसने लगे हैं। इससे आम उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की मानें तो बढ़े हुए तापमान का असर आम के फलों पर पड़ रहा है। किसान राम मंडल ने बताया कि वर्तमान में जो किसान अपने बागों में निरंतर सिंचाई कर रहे हैं, उनके बगान को कम नुकसान है। उधर, कृषि विज्ञान केन्द्र र के कृषि वैज्ञानिक सुधीर कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान में किसान दोपहर में छिड़काव नहीं करें। गर्मी से लोग परेशान मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान अधिक रहने से तापमान से अधिक गर्मी महसूस हो रही है। भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी दे रही दगा जमुई। भीषण गर्मी में बार-बार बिजली कटौती होने के कारण लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। लोड बढ़ने के कारण कभी शॉर्ट-सर्किट तो कभी अन्य कारणों के कारण बिजली गुल हो रही है। अधिकतर दिन के समय बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है। शाम के वक्त के साथ रात में भी बिजली कटने से लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण पंखे की हवा भी लोगों को सही से नहीं मिल पाती है। महादलित टोला में पेय जल के लिए हाहाकार टोला में दो दर्जन घरों में नहीं होता है जलापूर्ति फोटो-26 : पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण खैरा, निज संवाददाता गोपालपुर महादलित टोला में 30 से 35 घरों में पेयजल की इतनी किल्लत हो गई है कि बच्चे बूढ़े पानी के लिए ललायित हैं । विगत 5 वर्ष पूर्व गांव में जल नल योजना के तहत पानी का टंकी लगाया गया था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण इतने घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं । ग्रामीण कहते हैं कि सभी घरों में जल के लिए पाइप लगा हुआ है लेकिन जलापूर्ति नहीं की जा रही है इस गांव की महिलाएं बताती है कि इस योजना में सरकार का लाखों रुपया खर्च हुआ है। लेकिन इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है ।गांव की दलित महिला सारो देवी सविता देवी सरिता देवी जीतन देवी रिंकू देवी चंपा देवी बासो देवी साग मुनी देवी हिरिया देवी लवली देवी सहित कई महिलाओं ने इस उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में पानीनहीं मिलता है। जिससे कि घर के सारे लोग ना तो स्नान कर पाते हैं और ना तो उन्हें पेयजल मिल पाता है । गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य रिंकू देवी ने बताई की महादलित टोला के युक्त घरों में पानी नहीं मिल रहा है लोग तरस रहे हैं । जबकि सरकार लोगों को पेय जल मुहैया कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है फिर भी गोपालपुर महा दलितटोला में धरातल पर सरकार का यह पैसा नहीं उतर पा रहा है । वाहनों की धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाएगा परिवहन विभाग झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की पंजीकृत वाहनों पर जमुई में लगेगा जुर्माना अन्य प्रदेश नंबर की गाड़ी की जांच युद्ध स्तर पर करेगी परिवहन विभाग नहीं बख्शा जाएगा बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ी जमुई] हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में अन्य प्रदेशों की गाडि़यां धड़ल्ले से चल रही है। अन्य प्रदेशों से आए हुए गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन काफी कम है। इसका मतलब साफ होता है कि जमुई जिले में झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की गाड़ी मालिक गाड़ी खरीद कर अन्य प्रदेशों से लाते हैं और जमुई जिले में चला रहे हैं। एक तरफ टैक्स की चोरी करते हैं वहीं दूसरी तरफ कम दामों में लाकर इस गाड़ी से अवैध काम भी किया जाता है। शराब माफियाओं द्वारा भी अन्य प्रदेशों की गाड़ी की यूज धड़ल्ले से किया जाता है। झारखंड और अन्य प्रदेशों की रजिस्ट्रेशन पर बिहार में गाड़ी चलाने वाले ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ परिचालन नियमों के उल्लंघन के आरोप में भारी जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार एम भी आई ने बताया की अपने टीम को निदेश दिया गया की जिले में चल रहे झाडखंड और अन्य प्रदेशों की नम्वर को जल्द सघन जांच कर कारवाई की जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की नंबर की गाड़ी को युद्ध स्तर पर जांच की जाएगी और गाड़ी मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटना के वरिए अधिकारी के नियमों को सरजमीं पर हर हाल में लाया जाएगा। जल्द ही ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। करीब कुछ दिन पहले पटना में विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में परिवहन सचिव ने कहा कि शिकायतें मिल रही थी कि बड़ी संख्या में लोग झारखंड और अन्य प्रदेशों से गाड़ी खरीदने के साथ ही स्थाई रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं। जबकि दूसरे राज्य के नंबर पर बिहार में गाड़ी चलाना अवैध है। ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सुविधाओं के लंबित होने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। क्या है जुर्माना का नियम अन्य राज्यों की रजिस्ट्रेशन वाली वाहन अगर जिले में पकड़ाती है तो उस गाड़ी की कम से कम 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा । अधिक से अधिक गाड़ी की स्थिति को देखते हुए लगाने की व्यवस्था है । उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल वाहन को भी 5 हजार जुर्माना की राशि ब्यय करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।