Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEmpowering Women DM Initiates Beti Bachao Beti Padhao Campaign with Cultural Festivities

मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएम

मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएम मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएममातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 16 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएम मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल: डीएम

" बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ " का संदेश देकर उड़ाई पतंगें

जिप अध्यक्षा ने स्टॉल भ्रमण कर लिया जायजा

चित्रकला और मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

कस्तूरबा की बेटियों की प्रस्तुति ने मोहा मन

फोटो: 27: कार्यक्रम का दीपजलाकर शुभारंभ करती डीएम, जिप अध्यक्षा व अन्य पदाधिकारीगण

जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।

श्रीकृष्ण स्टेडियम के मैदान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा चित्रकला , मेंहदी के साथ पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व डीएम अभिलाषा शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष दुलारी देवी समेत कई पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित ललित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पतंगबाजी में आदित्य राज , रितेश राज और अमित कुमार को क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। चित्रकला में सूरज कुमार , साक्षी कुमारी और आल्या चंद्रा ने परचम लहराया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिमझिम, नूरजहां और प्रिया कुमारी ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। इसके अलावे कई प्रतियोगियों को बेहतर प्रस्तुति के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेटियों की प्रतिभा को तराशने के लिए कस्तूरबा बालिका विद्यालय खैरा , जमुई , सोनो और चकाई के वार्डन को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी और जिला परिषद के अध्यक्ष दुलारी देवी ने स्वयं स्टॉल भ्रमण कर प्रतियोगिता का जायजा लिया और प्रतियोगियों की प्रतिभा पर मुहर लगाई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम में नन्हीं परी अनायशा ने अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि सभी उपस्थित जन भौंचक रह गए। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसकी प्रतिभा को सैल्यूट किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया।

डीएम अभिलाषा शर्मा और जिला परिषद के अध्यक्ष दुलारी देवी ने अग्नि ज्योति जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत , हरियाणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आरंभ कर महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया। हमें भी बेटियों को जीवन में सफलता और सम्मान के साथ जीने का हक देना चाहिए। भ्रूण हत्या , बाल विवाह , दहेज प्रथा , महिला उत्पीड़न जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगाना इस मुहिम का लक्ष्य है। श्रीमती शर्मा ने विकसित भारत के निर्माण के लिए इसे आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य करार दिया। मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। उन्होंने आधी आबादी को हर मोड़ पर सम्मान दिए जाने की बात कही। मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , डीसीएलआर मो. तारिक रजा , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , नीलाम पदाधिकारी शशांक बरनवाल , आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन , सीडीपीओ ज्योति , आभा , प्रेरणा , बिंदु , केंद्र प्रशासक शालू सिन्हा समेत कई अधिकारी , विभागीय कर्मी , पंचायत जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अलौकिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कस्तूरबा बालिका विद्यालय चकाई , सोनो , जमुई और खैरा की दुलारियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बेटियों ने आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे के ज्ञान का प्रदर्शन किया जिसका सभी जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अद्भुत प्रतिभा की धनी दुलारी सुता अनायशा ने घूमर-घूमर ....पर अचंभित करने वाला नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। पंडाल में मौजूद नागरिक खड़े होकर बिटिया को जमकर आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें