Hindi NewsBihar NewsJamui NewsEmployment Fair Held in Chakai Under Deen Dayal Upadhyaya Rural Skill Development Scheme

चकाई में रोजगार मेला का आयोजन, 495 युवाओं ने कराया निबंधन

चकाई में रोजगार मेला का आयोजन, 495 युवाओं ने कराया निबंधन चकाई में रोजगार मेला का आयोजन, 495 युवाओं ने कराया निबंधन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 26 March 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
चकाई में रोजगार मेला का आयोजन, 495 युवाओं ने कराया निबंधन

चकाई । निज संवाददाता चकाई प्रखंड स्थित एस.के. 2 हाई स्कूल के प्रांगण में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गयाे मेले का विधिवत उद्घाटन विधिवत जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई कृष्ण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गयो कार्यक्रम में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक सुनीता कुमारी, सुजीत कुमार, हरिकांत कुमार, शेषनाथ रॉय, बीरेंद्र शर्मा,रविन्द्र कुमार, गणेश कुमार गुंजन, अमरेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, बीपीएम चकाई आशीष कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक मंजीत प्रियदर्शी, ललन कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुकेश कुमार, विश्वजीत कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, गणपति पासवान, राकेश कुमार,मनीष पटेल सहित संकुल संघ की लीडर दीदी एवं जीविका के कैडर्स शामिल हुऐ

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत जीविका समूह की प्रतिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, स्तुति कुमारी, गीता कुमारी एवं तुम्पा कुमारी के स्वागत गान से हुईे मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी दी गई। रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए रकर सिक्यूरिटी लिमिटेड, विज़न इंडिया, एनटीटीएफ, एलआईसी जमुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, आमधाने, एनआईटी फौन्डेशन, क्वेस, होपकेयर इन्डिय लिमिटेड, निर्मला जॉब , जिला नियोजनालय समुद्र पार योजना सहित कुल 16 कम्पनियाँ शामिल हुईे विभिन्न कंपनियों के द्वारा स्टालों में भी युवाओं को रोजगार से सम्बंधित जानकारी दी गई।

ज्ञात है की जीविका जमुई के द्वारा चकाई प्रखंड के एस.के. 2 हाई स्कूल के प्रांगण में यह 28वां रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का संचालन प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार, प्रबंधक रोजगार सुजीत कुमार एवं बीपीएम चकाई आशीष कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गयो रोजगार मेले में नियोजन हेतु सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे थे मेले में कुल 495 युवक-युवतियों का निबंधन किया गया, जिसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु आरसेटी जमुई के द्वारा किया गया। रोजगार मेले के संबंध में समुचित जानकारी प्रबंधक रोजगार श्री सुजीत कुमार के द्वारा दी गईे उन्होंने मेले में आई सभी कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया। रोजगार मेले के माध्यम से ही चयनित होने के उपरांत दीन उपाध्य ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण पाकर आज नौकरी कर रहे प्रसुन्न कुमार चौधरी एवं चन्दन कुमार के द्वारा अनुभव साझा किया। बीडीओ श्री कृष्ण कुमार ने रोजगार मेला में आये युवाओं का हौसलावर्धन किये और सरकार की अन्य योजनाओं से युवाओं को अवगत कराया।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक प्रबंधक श्री संजय कुमार ने जीविका परियोजना के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने मेले में आये युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा की जीविका परियोजना का क्रियान्वयन बिहार के सुदूर गांव में किया गया है, और इस मेले का भी यही उद्देश्य है कि दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके।संबोधन के बाद सभी अतिथियों के द्वारा स्टॉल विजिट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें