पूर्व थानाध्यक्ष को दी विदाई नव पदस्थापित को किया गया सम्मानित
गिद्धौर । निज संवाददाता सोमवार की देर संध्या गद्धिौर थाना में निवर्तमान थानाध्यक्ष सर्वजीत

गिद्धौर । निज संवाददाता सोमवार की देर संध्या गद्धिौर थाना में निवर्तमान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के स्थानांतरण उपरांत पुलिस पदाधिकरियों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर समारोह में भाग ले रहे पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, गंगरा पैक्स अध्यक्ष बशष्ठि कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख शंभु कुमार केशरी, समजसेवी पुष्पराज सिंह, शंकर यादव सहित कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने निवर्तमान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के सम्मान में अपने ह्रदय उदगार को व्यक्त किया एवं इनके कार्यकाल में बेहतर पुलिसिंग की सराहना की। वहीं इस अवसर पर निवर्तमान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं शॉल भेंट कर माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। समारोह में मौजूद क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह से सामाजिक सदभाव के साथ आम जनमानस के हित का ख्याल रखते हुए क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया।इस मौके पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में बेहतर क्त्राइम कंट्रोल के साथ अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के कार्यों के लिए मैं कृत संकलप्ति हूं। ईलाके के चप्पे चप्पे पर मेरी नजर रहेगी। वहीं समारोह में मौजूद अवर निरीक्षक पंकज कुमार,अनुज कुमार, रंजीत कुमार, राजेश्वर साह, प्रशक्षिु अवर निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार, अवर निरीक्षक रामधारी महतो, ग्रामीण पिंटू कुमार यादव, अजीत यादव, सदानंद पंडित, आनंद कंचन सिंह, सौरभ सिंह कछवाहा के अलावे कई ग्रामीण व पुलिस कर्मी समारोह में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।