Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईElectricity Theft Case Six Individuals Caught in Jhajha Heavy Revenue Loss for Power Company

बिजली चोरी में फिर आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

झाझा में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की टीम ने छह लोगों को चोरी की बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा। इन मामलों में पांच झाझा के निचली पताव गांव और एक केशोपुर मुसहरी से हैं। स्थानीय जेई आदित्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 21 Nov 2024 12:48 AM
share Share

झाझा । निज संवाददाता साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कं.लि. की झाझा की टीम द्वारा पुन: छह लोग चोरी की बिजली का उपभोग कर विद्युत कंपनी को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाते पाए गए। सामने आए बिजली चोरी के उक्त छह मामलों में पांच झाझा के निचली पताव गांव एवं एक केशोपुर मुसहरी का है। इस क्रम में कंपनी के स्थानीय जेई आदित्य कुमार द्वारा इस संबंध सभी छह आरोपितों के विरूद्ध झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि आरोपितों द्वारा अपनी उक्त करतूत के जरिए कंपनी को ताजा तौर पर हजारों के राजस्व की क्षति पहुंचाने के अलावा उन सभी पर कंपनी की पूर्व की भी हजारों की बकाएदारी लंबित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें