Hindi NewsBihar NewsJamui NewsElectricity Theft Case Filed Against Eight Villagers Including Poultry Farm

बिजली चोरी के आरोप में फिर एक पॉल्ट्री फॉर्म समेत आठ ग्रामीणों पर दर्ज हुआ केस

बिजली चोरी के आरोप में फिर एक पॉल्ट्री फॉर्म समेत आठ ग्रामीणों पर दर्ज हुआ केस बिजली चोरी के आरोप में एक पॉल्ट्री फॉर्म समेत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 4 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

बिजली चोरी के आरोप में फिर एक पॉल्ट्री फॉर्म समेत आठ ग्रामीणों पर दर्ज हुआ केस बिजली चोरी के आरोप में फिर एक पॉल्ट्री फॉर्म समेत आठ ग्रामीणों पर दर्ज हुआ केस

झाझा,निज संवाददाता

वद्यिुत कंपनी की छापेमारी टीमों द्वारा वद्यिुत चोरी के विरुद्ध छापेमारी का अभियान लगभग लगातार तौर पर चलाए जाने तथा साथ ही बड़ी संख्या में बिजली चोरी के आरोपितों के विरूद्ध आए दिन थाना में मुकद्दमा दर्ज कराए जाने के बावजूद बिजली चोरी की करतूत पर विराम लगता नहीं दिख पा रहा है। बिजली चोरी के मामले आए दिन सामने आने के मद्देनजर यह प्रतीत होता है कि बिजली चोरों में न इसका असर पड़ता दिख रहा है,न ही शायद खौफ। वद्यिुत कंपनी के एईई विनोद कु.नागर के नर्दिेशन में बोड़वा जेई अमरजीत चंद्रा की अगुवाई में छापेमारी टीम की ताजा कार्रवाई में फिर धमना के बगधसा गांव स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म के व्यावसायिक प्रतष्ठिान के अलावा सात अन्य ग्रामीण चोरी की बिजली का उपभोग करते हुए साउथ बिहार पॉवर ड्ट्रिरीब्यूशन कं.लि.को लगभग डेढ़ लाख रुपए के राजस्व की चपत लगाते पाए गए हैं। इनमें अकेले उक्त पॉल्ट्री फॉर्म पर स्मार्ट मीटर से अलग एक अन्य तार से अवैद्य ढंग से 4 किलोवाट ऊर्जा का उपभोग करते हुए वद्यिुत कं.को 72088 रूपए के राजस्व की हानि पहुंचाए जाने का आरोप है। उक्त पॉल्ट्री फॉर्म पर पूर्व का भी 48059 रुपए बकाया बताया जाता है। इसके अलावा बैजला के चार ग्रामीणों पर 8872 रुपए,2674 रुपए,7876 रुपए तथा 13658 रुपए की राजस्व हानि तथा खैरन गांव के तीन ग्रामीणों पर 8078 रुपए,6752 रुपए एवं 14012 रुपए के राजस्व की वद्यिुत कंपनी को हानि पहुंचाए जाने का आरोप है। उक्त आरोपितों पर पूर्व की भी बकाएदारी बताई जाती है।

डेढ़ लीटर देसी शराब संग एक धराया

झाझा,नि सं.

शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में झाझा पुलिस ने पुनः एक धंधेबाज को करीब डेढ़ लीटर देसी शराब संग पकड़ा है। जानकारीनुसार थानाध्यक्ष संजय कुमार को इस बावत मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसआई संजीव कु.सिंह ने झाझा थाना के अलकजरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को डेढ़ लीटर देसी शराब संग पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि मामले में महापुर गांव का रंजीत माथुरी को आरोपित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें