शिक्षा एसीएस 25 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का करेंगे भ्रमण
शिक्षा एसीएस 25 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भ्रमण करेंगे। जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था और...
शिक्षा एसीएस 25 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का करेंगे भ्रमण शिक्षा एसीएस 25 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का करेंगे भ्रमण
झाझा, नगर संवाददाता
शिक्षा एसीएस 25 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भ्रमण करेंगे। उक्त आशय की जानकारी जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय ज्ञापांक 5213 दिनांक 24 अक्टूबर 2024 के माध्यम से अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कही है। कार्यक्त्रम के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभागक पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। मध्यान्ह भोजन योजना/प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जमुई की जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी सुश्री सोनी कुमारी, जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अमृतेश आर्यन जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा पारस कुमार के अलावे विभागीय अभियंताओं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों बीपीएम एवं बीआरपी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। सभी विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष छात्रों उपस्थित सभी बच्चे विद्यालयी बैग एवं पुस्तक के साथ उपस्थित रहे ं, मध्यान भोजन मीनू के अनुसार संचालित रहे विद्यालयों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो सभी विद्यालय अभिलेख संधारित हो के साथ पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई कमी परिलक्षित नहीं हो। सिकंदरा जमुई गिद्धौर एवं झाझा प्रखंड के सभी निरीक्षण कर्ताओं को नितेश दिया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विद्यालयों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।