Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईEastern Central Railway GM Conducts Window Trailing Inspection at Jhajha-Patna Rail Section

रेल: जीएम ने झाझा-पटना रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन

झाझा के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार रात झाझा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। वह विशेष ट्रेन से निरीक्षण करते हुए झाझा स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 23 Nov 2024 12:24 AM
share Share

झाझा । निज संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने गुरुवार की रात मेनलाइन के झाझा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन किया। जानकारीनुसार जीएम अन्य वरीय रेल अधिकारियों के दल-बल संग स्पेशल ट्रेन से कोडरमा, धनबाद आदि रूटों में निरीक्षण संबंधी गतिविधियां निपटाते हुए गुरुवार की रात करीब 9.19 बजे झाझा स्टेशन पहुंचे थे। जानकारीनुसार जीएम झाझा स्टेशन पर उतरे नहीं, अपितु झाझा स्टेशन पर करीब दस मिनट के ठहराव के दौरान उन्होंने अपनी स्पेशल ट्रेन में ही एओएम (सेफ्टी) सतीश कुमार आदि अफसरों से संरक्षा व अन्य पहलुओं पर जरूरी तहकीकात की। बताया जाता है कि यहां सिर्फ उनकी ट्रेन का क्त्रू स्टाफ चेंज हुआ। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे का क्षेत्राधिकार हावड़ा छोर में झाझा से ही शुरू होता है। झाझा ही वह स्टेशन है जहां पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर और पूर्व रेलवे,कोलकाता का संगम यानि सीमारंभ/सीमांत होता है। इसके मद्देनजर जीएम झाझा से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए पटना की ओर कुछ कर गए थे। इधर,जीएम के झाझा स्टेशन पर उतर सकने की संभावनाओं के मद्देनजर स्थानीय एसएम रवि माथुरी, टीआई रवि गुप्ता आदि समेत स्थानीय अधिकारियों, कर्मियों का अमला स्टेशन पर स्टैंड बाय हाल में रहा बताया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें