Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDry trees standing on the roadside inviting accident

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़

लक्ष्मीपुर एन एच 333 ए के किनारे खड़े सूखे पेड़ किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। सड़कों पर प्रतिदिन प्रसाशन और वनविभाग की गाड़ी दौड़ती नजर आती...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 2 Aug 2020 05:55 AM
share Share

लक्ष्मीपुर एन एच 333 ए के किनारे खड़े सूखे पेड़ किसी दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। सड़कों पर प्रतिदिन प्रसाशन और वनविभाग की गाड़ी दौड़ती नजर आती है।

सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों पर किसी की नजर नहीं पड़ती। इन सूखे पेड़ों में एक विशाल सूखे पीपल का पेड़ मटिया मोहनपुर मोड़ के समीप है। जो कभी भी गिर सकती है।जबकि एन एच 333 ए पर छोटे बडे वाहनों का परिचालन दिन रात होता है।

जो कभी भी सुखद पेड़ के गिरने के जद में आ सकता है। भीम आर्मी सेना के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार ने स्थानीय प्रसाशन और वनविभाग से सड़क किनारे खड़ सूखे पेड़ को हटाने की मांग किया है। जिससे आवाम की जानमाल की क्षति होने की आशंका पर विराम

लग सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें