गिद्धौर पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक रंजीत पासवान ने रात की गश्ती के दौरान शराब पीकर हंगामा कर रहे राकेश रौशन यादव को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गई और ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि...
गिद्धौर । निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर लार्ड मिंटों टॉवर चौक के समीप से गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक रंजीत पासवान द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में मिले गुप्त सूचना के आधार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब मामले में गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राकेश रौशन यादव पिता कारू प्रसाद यादव बताया जाता है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने से जुड़े सत्यापन के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।