Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDoctor s Misconduct Towards Journalist Sparks Outrage in Chakai

चिकित्सक द्वार किए गए अभद्रता की लोगों ने की कड़ी निंदा

चिकित्सक द्वार किए गए अभद्रता की लोगों ने की कड़ी निंदा चिकित्सक द्वार किए गए अभद्रता की लोगों ने की कड़ी निंदा

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 3 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रमंडीह । निज संवाददाता चकाई रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार द्वारा संवाददाता जयकुमार शुक्ला के साथ किए गए अभद्रता की घटना के बाद चकाई के विभिन्न राजनितिक दलों से जुड़े लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों नें कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार के साथ चिकित्सक द्वारा ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ उनका कैसा व्यवहार होता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज पांडेय, जनसुराज नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. धर्मेंद्र सिंहा, एबीवीपी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोगों नें घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चिकित्सक द्वारा मरीज का ईलाज के लिए इंकार कर देना काफी निंदनीय है। रेफरल अस्पताल पूरी तरह कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। यहां मरीजों का नाम मात्र भी इलाज नहीं होता है। चिकित्सक अस्पताल में सेवा देने के बजाय निजी क्लिनिक में सेवा देने में व्यस्त रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें