डीएम वीसी के जरिए राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई शामिल
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की। डीएम अभिलाषा शर्मा ने बैठक में जमुई जिला के लिए प्रस्तावित राशि पर चर्चा की। उन्होंने आगामी...
डीएम वीसी के जरिए राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई शामिल डीएम वीसी के जरिए राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई शामिल
मुख्य सचिव ने एसटी एससी से जुड़े कार्यों की समीक्षा की
फोटो-21 : कार्यकारिणी समिति की बैठक में वीसी द्वारा शामिल डीएम व अन्य पदाधिकारी
जमुई, एक प्रतिनिधि
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की। डीएम अभिलाषा शर्मा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीसी के जरिए समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुईं। मौके पर जमुई जिला के लिए प्रस्तावित राशि पर गहन मंथन किया गया।
मुख्य सचिव ने अनु.जाति एवं अनु.जनजाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में लिए संविधान की धारा 275 (1) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों और जिलों से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार किया। वर्ष 2023-24 में संविधान की धारा 275 (1) के अन्तर्गत जमुई जिला के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय , आस्ता एवं अनु.जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय , बामदह में योजना की स्वीकृति दी गई है , जिसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं भवन प्रमंडल विभाग जमुई द्वारा कार्य कराया जा रहा है। मुख्य सचिव ने आगामी 2025-26 हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव संबंधित विभागों के आंकड़ों से रूबरू होते हुए कार्यों में तीव्र गति लाने का निदेश दिया। कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय- सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। डीएम ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, जिला अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण पदाधिकारी रजी इमाम समेत अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।