Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईDistrict Mining Control Room Inaugurated in Jamui to Curb Illegal Mining

जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन। जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन।जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन।

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 24 Nov 2024 12:53 AM
share Share

जमुई। नगर संवाददाता डीएम अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित खान एवं भूतत्व विभाग में जिला खनन नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

डीएम ने इस अवसर पर कहा कि विभाग के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किए जाने के साथ अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके जरिए जहां रेत के अवैध खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी वहीं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसना भी आसान हो सकेगा। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सीसीटीवी डिस्प्ले का जायजा लेते हुए कहा कि बालू माफियाओं की नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अवैध खनन , परिवहन और भंडारण को उजागर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को सजग और सचेत रहने का निर्देश दिया। डीएम ने बालू का परिवहन करने वाले वाहनों के लिए जीपीएस को अनिवार्य किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिला खनन नियंत्रण कक्ष से इसका ऑनलाइन ट्रैकिंग किया जाएगा। उन्होंने अवैध खनन , परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए इसे प्रभावी पहल करार दिया। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें