शिविर में 136 दिव्यांगों की हुई जांच
जमुई के सदर अस्पताल में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 136 दिव्यांगों की जांच की गई। चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न प्रकार की जांच की, लेकिन ईएनटी विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण ईएनटी से...

जमुई। निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सक द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांगों का बारी-बारी से जांच किया गया। शिविर में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन मौजूद थे। जानकारी देते हुए सीएस कार्यालय के वरीय लिपिक विपिन कुमार ने बताया कि जांच शिविर में कुल 136 दिव्यांगों का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत दिव्यांगजनों के बीच प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा। जिले में ईएनटी स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण ईएनटी से संबंधित दिव्यांगजनों की जांच नहीं हो पायी। बताते चलें कि जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया है। शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद उक्त लोगों का यूडीआईडी कार्ड भी निर्गत किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।