शिव-पार्वती विवाह प्रसंग की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
चंद्रमंडीह पंचायत के असहना गांव में आयोजित श्री राम चरित मानस नवाह परायण यज्ञ में प्रसिद्ध कथा वाचिका राघव प्रिया ओझा ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पर्वतराज...

शिव-पार्वती विवाह प्रसंग की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु शिव-पार्वती विवाह प्रसंग की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
शिव-पार्वती विवाह प्रसंग की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
फोटो- 12 और 13
परिचय - कथा सुनाती प्रख्यात कथा वाचिका राघव प्रिया ओझा एवं कथा का रसपान करते श्रद्धालु
चकाई, निज प्रतिनिधि।
प्रखंड के चंद्रमंडीह पंचायत अंतर्गत असहना गांव में आयोजित श्री-श्री 108 श्री राम चरित मानस नवाह परायण यज्ञ में पूजा अर्चना के साथ ही कथा प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन विद्वान कथा वाचकों द्वारा राम एवं शिव कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि वृंदावन धाम से आई प्रसिद्ध कथा वाचिका राघवप्रिया ओझा द्वारा प्रवचन करते हुए शिव-पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग की कथा सुनाई गई । कथा करते हुए कथा वाचिका राघवप्रिया ओझा ने कहा कि पर्वतराज हिमालय द्वारा किए गए कठिन तप के उपरांत जगत जननी माता जगदंबा प्रकट हुईं और बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया।वरदान के अनुसार माता पार्वती के रूप में पर्वतराज हिमालय के घर अवतरित हुईं। जब बेटी बड़ी हुई तो पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। इसी दौरान एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद का आगमन हुआ। इस क्रम में उन्होंने भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। ऐसे में दोनों का विवाह एक निश्चित तिथि को तय हुआ। विवाह के दिन नंदी पर सवार होकर भगवान भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पर्वतराज के घर पहुंचे तो भगवान भोले एवं उनकी बारात देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए।रानी मैना तो अपने होने वाले दामाद को देखकर बेहोश ही हो गई। लेकिन माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में सहर्ष स्वीकार किया।वहीं कथा के दौरान उनके द्वारा गाए गए शिव विवाह से जुड़े मंगल गीतों को सुनकर उपस्थित लोग काफी भाव विभोर हो गए। मौके पर यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय सहित रावणेश्वर दास, आनंद मोहन राय, विनय कुमार राय, विनोद राय, अजय राय, मथुरा प्रसाद राय, शिवनंदन राय, शुकदेव राय, बुल्लू पांडेय, श्याम सुंदर राय, धनंजय राय, परमानंद यादव, दीनबंधु राय, मुरारी राम, परमानंद दास, हरिबोल दास सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।