जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म जगाने के लिए दीपक वर्मा की 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा
दीपक वर्मा ने 25 मार्च 2023 से जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू की। उन्होंने अब तक 12,000 किलोमीटर यात्रा की है और विभिन्न मंदिरों का दर्शन कर रहे...

जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म जगाने के लिए दीपक वर्मा की 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा जातिवाद मिटाने और सनातन धर्म जगाने के लिए दीपक वर्मा की 6 साल की ऐतिहासिक पदयात्रा
12,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी
धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए पद यात्रा
जमुई मलयपुर के रास्ते कामाख्या देवी का दर्शन को निकले
फोटो- 21 : मलयपुर के रास्ते पदयात्रा करते दीपक
बरहट, निज संवाददाता
जब मन में ललक हो और धर्म के प्रति सच्ची आस्था, तब मंजिल तक जाने में उसे कोई नहीं रोक सकता।ऐसी ही आस्था के साथ राजस्थान के युवा सनातनी दीपक वर्मा ने 25 मार्च 2023 से एक अनूठी और ऐतिहासिक 6 साल लंबी पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा का उद्देश्य जातिवाद को समाप्त कर हिंदू समाज को एकजुट करना,गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करना और सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है। अब तक दीपक 12,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी कर चुके हैं और आगे का सफर जारी है।
जमुई के मलयपुर पहुंचे दीपक ने बताया कि
वर्तमान में वे बिहार और झारखंड के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने के बाद जमुई होते हुए असम के कामाख्या मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना,महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से होते हुए पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में दर्शन करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे जगह-जगह जातिवाद के खिलाफ जागरूकता फैला रहे हैं और सनातन संस्कृति के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।
दीपक वर्मा बताते हैं इस यात्रा का मुख्य उद्वेश्य जातिवाद मुक्त समाज बनाना है। हिंदुओं को एकजुट कर जातिवाद के भेदभाव को समाप्त करना।उन्होंने बताया कि गुरुकुल शिक्षा की पुन:स्थापना हो जिससे प्राचीन वैदिक शिक्षा प्रणाली फिर से लागू हो सके। इसके साथ ही सनातन संस्कृति का प्रचार हो जिससे हिंदू देवी-देवताओं के सम्मान की रक्षा और उनकी महिमा का प्रचार हो।
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा को समाज के हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है। जहाँ-जहाँ वे पहुँच रहे हैं, वहाँ लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं। इस यात्रा के माध्यम से वे सनातन धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में एकता, समानता और सद्भाव का संदेश भी फैला रहे हैं।
दीपक का कहना है,"सनातन धर्म सबको जोड़ने की सीख देता है, जातिवाद हमें बाँटता है। हमें एक होकर अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी होगी।"
इस महायात्रा को कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है, जिससे यह आंदोलन दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है। दीपक का यह प्रयास न केवल सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है,बल्कि हिंदू समाज में नई चेतना और ऊर्जा का संचार भी कर रहा है।
ग्रामीणों ने ठाडी आहर निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने की शिकायत की
फ़ोटो-22 : घुटवे पंचायत अंतर्गत धमनियां दक्षिण में बन रहे ठाडी आहर
चकाई, निज प्रतिनिधि
प्रखंड के घुटवे पंचायत अंतर्गत धमनियां दक्षिण आहर (ठाडी आहर)के जीर्णोद्धार सह सुदृढ़ीकरण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है ।संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से जैसे तैसे कम किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन भेजकर की है। ग्रामीण रजिया खातून,प्रदीप दास,सोनिया खातून,मो इस्लाम,मुस्ताक अंसारी, विनोद दास,मो शमसेर,संतोष दास,राकेश कुमार,कांग्रेस दास
आदि ने बताया है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत तक पानी अभियान के तहत ठाडी आहर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। कार्य शुरू हुए करीब 12 माह हो गये।लेकिन अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि स्पेलवे निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई। घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। पटवन के लिए आहर में बने पुराने कलभट्ट को ही प्लास्टर कर नया लुक दे दिया गया है । आहर से मानक के अनूरूप मिट्टी को भी नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पूरी तरह खेती पर निर्भर है। यह आहर उनलोंगो के लिए लाइफलाइन के समान है। अगर कार्य ठीक ढंग से नहीं हुआ तो उनलोंगो की सिंचाई की समस्या दूर नहीं हो पायेगी। ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है।
युवा जदयू जिला महासचिव बने अमित तिवारी
फोटो-23 : अमित तिवार को जिला महासचिव बनने पर बधाई देते जदयू कार्यकर्ता
चकाई, निज प्रतिनिधि
प्रखंड के चकाई पंचायत के गोपीडीह गांव निवासी अमित तिवारी को
को जदयू युवा जिला महासचिव मनोनीत किया गया है।जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत उर्फ संजीव कुमार ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया। मनोनयन पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा हैं कि कर्मठ व जुझारू युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वे अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए अमित तिवारी को पार्टी का जदयू युवा जिला महासचिव मनोनीत किया गया।मनोनयन पर अमित तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी।उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व दिया गया है, उस विश्वास पर वह खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगें।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार व जनकल्याणकरी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगे। उनके युवा जद यू जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर जद यू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय,मिथलेश राय,रंजीत राय,पंचानंद राय,दिलीप उपाध्याय,रोहित राय,कांग्रेश दास, पलटू उपाध्याय,शेखर सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
कागेश्वर में हुआ उप मुखिया का चुनाव
अविश्वास प्रस्ताव के कारण हुआ चुनाव
खैरा, निज संवाददाता
खैरा प्रखंड के कागेश्वर पंचायत में मंगलवार के दिन उप मुखिया का चुनाव संपन्न हुआ। कागेश्वर पंचायत में कुल 15 वार्ड है जिसमें इस चुनाव में 13 सदस्यों ने भाग लिया। इस पंचायत के अमित कुमार दुबे ने उप मुखिया कारु रविदास के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव लाया था जिसके कारण मंगलवार के दिन उप मुखिया का चुनाव कराने के लिए सभी वार्ड सदस्यों को आमंत्रित किया गया था जिसमें जमुई के एडीएम रामदुलार राम एवं खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती पंचायत सचिव रणजीत कुमार एवं पंचायत की मुखिया अनु कुमारी बैठक में उपस्थित थी। दोनों उम्मीदवार के बीच वोटिंग करवाया गया। पूर्व से नियुक्त कारू रविदास के पक्ष में 8 मत पड़े जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले अमित कुमार दुबे के पक्ष में छह मत पड़े। एक मत रद्द हो गया इस प्रकार कारू रविदास उप मुखिया के पद पर बरकरार बनें रहे। उन्हें उप मुखिया पद के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त उप मुखिया को एडीएम जमुई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर पंचायत के दर्जनों लोग उपस्थित थें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।