डीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभी।
डीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभी डीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभीडीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभी

डीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभी। डीडीसी ने लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र और चाभी
फोटो: 27:
जमुई। कार्यालय संवाददाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 03 लाख लाभुकों को एक क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की सहायता राशि 1200 करोड़ रुपया हस्तानांतरित किया गया। इसमें जमुई जिला के 2357 लाभुक शामिल हैं। कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में प्रसारित किया। जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया , जिसमें उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल , डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार सिंह , अधिकांश कार्यक्रम पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि संबंधित जन इस अवसर पर मौजूद थे l
विभागीय निदेशानुसार जिला स्तर पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 04 लाभुक यथा गिद्धौर प्रखंड की उमा देवी और जानकी देवी तथा खैरा प्रखंड की चिंता देवीऔर गुड़िया देवी को स्वीकृति पत्र दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिनका आवास पूर्ण हुआ है वैसे 04 लाभुक यथा गिद्धौर प्रखंड की जीरा देवी और इंद्रदेव मालाकार तथा खैरा प्रखंड की रानी देवी और झरिया देवी को प्रतीकात्मक चाबी दिया गया। डीडीसी ने इन लाभुकों को चाभी सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।