मंच ने पूरी की 464 वीं साइकिल यात्रा
जमुई में पर्यावरण संवर्द्धन हेतु साइकिल यात्रा का 464वां अभियान रविवार को शुरू हुआ। यात्रा ने खैरा प्रखंड के सिंगारपुर ग्राम में समाप्त हुई, जहां ग्रामीणों को रसायनों के दुष्प्रभावों के बारे में...
जमुई। साइकिल यात्रा एक विचार द्वारा पर्यावरण संवर्द्धन हेतु लगातार चलाई जा रही मुहिम के तहत रविवार को अपना 464 वां यात्रा 7 सदस्यों के साथ जमुई प्रखंड परिसर से निकल कर खैरा प्रखंड के सिंगारपुर ग्राम में समाप्त हुई। सदस्य राहुल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि रसायनों के उपयोग से कई प्रकार के दुष्प्रभाव मिट्टी में पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि रसायनों के इस्तेमाल से मिट्टी में जल संग्रहण की क्षमता कम हो जाती है। इस अवसर पर उक्त ग्राम में पंचानंद सिंह के निजी जमीन पर 25 पौधे का रोपण किया गया। यात्रा में सदस्य हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, सिंटू कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।