जब तक बिका ना था कोई खरीदता ना था,तू ने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया
जब तक बिका ना था कोई खरीदता ना था,तू ने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया जब तक बिका ना था कोई खरीदता ना था,तू ने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया
झाझा,निज संवाददाता झाझा नगर के चरघरा स्थित वृद्धाश्रम में शुक्रवार की देर शाम कवि सम्मेलन सह मुशायरे का एक रंगारंग आयोजन हुआ। शुक्रवार की उक्त शाम बेहतरीन जलसे की एक बड़ी ही खूबसूरत शाम थी। उधर जलसे की अहमियत भी इस नजरिए से काफी बढ़ गई थी कि यह जलसा अपनों द्वारा पराया बना दिए गए बेगाने बुजुर्गों के बीच,उन्हीं की सोहबत में और उन्हीं के लिए परवान चढ़ रहा था। मक्सद शायद उन बुजुर्गों को सुकून व खुशी के दो पल मुहैया कराने एवं उन बेगानों को अपनेपन का एहसास कराना था। जलसे का दूसरा बड़ा पहलू यह भी था कि इसी मौके पर स्टेट बैंक की झाझा शाखा के चीफ मैनेजर डॉ. गौरांग प्र. सिंह के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) के ओहदे पर प्रमोशन की खुशी में नागरिकों को ओर से उनका सम्मान सह विदाई समारोह भी वृद्धाश्रम के वृद्धों के बीच ही अंजाम दिया गया। इस नायाब इत्तेफाक पर डॉ. सिंह ने भी अपनी बेशुमार खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अपने सेवा काल के दौरान विदाई समारोहों से तो उनका पूर्व में भी कई बार सावता पड़ा है, किंतु ऐसे बुजुर्गों के आशीर्वाद की छांव तले विदाई नसीब होना उनकी खुशनसीबी है और इस लम्हे को वे ताउम्र नहीं भूलेंगे। डॉ.एम.एस.परवाज की बेहतरीन मेजबानी और मो. इरशाद जखीरवी के शेरो-शायरी भरे मंच संचालन तले परवान चढ़े उक्त समारोह में नामचीन शायर व पेशे से वकील जनाब मासूम रजा समेत ऐसी ही कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं। जलसे की सदारत प्रो. रामोतार सिंह द्वारा की गई। मौके पर स्टेट बैंक के एजीएम डॉ. सिंह, जमुई की एलडीएम लक्ष्मी एक्का, पूर्व बैंक अधिकारी सह समाजसेवी शैलेश कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी सीताराम पोद्दार, मानव सेवा संघ के घनश्याम गुप्ता, बैंक अधिकारी मिथिलेश कुमार, पूर्व अधिकारी बनारसी पासवान आदि समेत कई प्रबुद्ध लोग एवं वृद्धाश्रम में बसेरा डाले बुजुर्ग महिला,पुरुष मौजूद थे। मौके पर मेहमानों का शायराना अंदाज में खैरमकदम करते हुए डॉ. परवाज ने कहा कि, जब तक बिका ना था कोई खरीदता ना था,तू ने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया। शिक्षक सह शायर मो. याकूब इंशा ने अपनी शायरियों से लोगों का दिल जीत लिया था। हास्य कवि डॉ. एस.एन.झा के अलावा कवि शंभूलाल पंकज ने भी लोगों को गुदगुदाया। तो, डा. नूतन कुमारी की गजल ने भी लोगों की खूब तालियां बटोरी। उक्त के अलावा पूर्व डीईओ ओंकार प्र. सिंह,जेड भुट्टो, आसिफ अनवर, मोज़म्मिल वकील व सोनो के अशेष कु.सिंह समेत जिले व शहर जाने-माने कवि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।