20 लाख की रंगदारी मामले में आरोपी को जेल
सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोंटार गांव में अज्ञात अपराधियों ने सुल्तान मियां से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर 04 नवंबर को उनके घर पर फायरिंग की गई। पुलिस ने आरोपी जफरुद्दीन अंसारी को...
सिमुलतला । सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोंटार गांव टोला नेनुआसार के सुल्तान मियां से बीते 27अक्टूबर से लगातार एक सप्ताह फोन पर अज्ञात अपराधियों द्वारा 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर 04 नवंबर की रात्रि दो बाइक से आये चार अज्ञात अपराधियो ने सुल्तान अंसारी के घर पर फायरिंग किया था। उक्त मामले को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सिमुलतला थाना कांड संख्या 124/23 दिनांक 05/11/ 23 धारा 387, 427, 34 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। पुलिस अनुसंधान में उक्त मामले का मुख्य आरोपी नेनुआसार गांव निवासी स्व. मोहमद मियां का पुत्र जफरुद्दीन अंसारी को सिमुलतला पुलिस ने उनके ससुराल चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासद में जमुई भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।