सुचना का अधिकार अधिनियम क़ी चकाई प्रखंड में पदाधिकारियों द्वारा दिखाया जा रहा ठेंगा
सुचना का अधिकार अधिनियम क़ी चकाई प्रखंड में पदाधिकारियों द्वारा दिखाया जा रहा ठेंगा सुचना का अधिकार अधिनियम क़ी चकाई प्रखंड में पदाधिकारियों द्वारा

सुचना का अधिकार अधिनियम क़ी चकाई प्रखंड में पदाधिकारियों द्वारा दिखाया जा रहा ठेंगा सुचना का अधिकार अधिनियम क़ी चकाई प्रखंड में पदाधिकारियों द्वारा दिखाया जा रहा ठेंगा
आवेदन देने के बाबजूद सुचना प्राप्त करने हेतू प्रखंड कार्यालय क़ा लगाना पड़ता है चक्कर
फ़ोटो-01 : नरेगा द्वारा कराए गए आहार का तस्वीर एवं पक्का नाली का निर्माण
चंद्रमंडीह, निज संवाददाता
ताजा मामला प्रखंड के पोझा पंचायत का है। पोझा पंचायत के मसी हेंब्रम जानकी तुरी तथा रुविना हेंब्रम के द्वारा अलग अलग आवेदन देकर पोझा पंचायत में विभिन्न मदो से कराये गए विकास कार्यों क़ी जानकारी मांगी गयी है। आवेदक मसी हेंब्रम द्वारा माह अप्रेल 2022से जुलाई 2024 तक़ पोझा पंचायत में पंद्रहवी योजना मद से कराये गए विकास कार्यों क़ी विवरणी की मांग की गयी एवं आवेदक जानकी तुरी के द्वारा वर्ष 2022 से जून 2024 तक 14वीं एवं षष्ठम मद से पंचायत में कराये गए विकास कार्यों की विवरणी प्राक्कलित राशि सहित देने की मांग की गयी है वहीं आवेदक रूबीन हेब्रम द्वारा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना नरेगा द्वारा माह अप्रेल 2022 से जून 2024 तक़ पोझा पंचायत में कराये गए कार्यों क़ी विवरणी योजना का नाम, योजना संख्या, प्राक्कलित राशि तथा मजदूरों को किये गए भुगतान क़ी विवरणी सहित मांग क़ी गयी है, ज़ो आज तक अप्राप्त है। आवेदकों द्वारा प्रखंड कार्यालय क़ा चककर लगाते लगाते थक हार कर जिलाधिकारी जमुई को आवेदन प्रेषित कर पोझा पंचायत के मुखिया द्वारा कराये गए विकास कार्यों क़ी जाँच कराने क़ी माँग की है। सुचना का अधिकार अधिनियम के तहत सुचना नहीं देना कई सवालों को जन्म दे रही है। इससे साफ पता चलता है कि प्रखंड में भ्ष्र्टाचार क़ी गंगोत्री बहायी जा रही है जहाँ सरकारी बाबूओं के सहयोग से पंचायत जनप्रतिनिधि गण गोता लगा रहे हैं जो जाँच क़ा विषय है। इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी चकाई संजय झा से पूछे जाने पर बताया कि रूबीना हेंब्रम द्वार पंचायत में कराए गए नरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की कोई विवरणी नहीं मांगा गया हैं।यदि हम सूचना के अधिकार के तहत मांगा गया विवरणी नहीं दिया गया तो उसे अपील में जाना चाहिए लेकिन अभी तक मुझे ये भी पता नहीं चला है इसलिए यह आवेदक का आरोप झूठा है।इसी प्रकार प्रखंड राज पदाधिकारी संजय प्रसाद से सूचना के अधिकार के तहत मसी हेंब्रम तथा जानकी तुरी ग्राम बेहरा ने 15वीं वित्त एवं 14वीं वित्त तथा षष्ठम वित्त से कराए गए कार्यों की विवरणी के बाबत बताया कि हमारे समय में इस तरह का आवेदक द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया हैं। झूठा आरोप लगाना गलत है। जबकि सूचना के अधिकार के तहत मांगें गए आवेदन के छाया प्रति आवेदनकर्ता के पास मौजूद हैं।
जीविका कार्यालय में लगाई गई नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
फोटो- 02 : जीविका कार्यालय में निशुल्क जांच करते डाक्टर
बरहट, निज संवाददाता
करुणा नेत्रालय गिद्धौर द्वारा प्रखंड़ के फुलबरिया मोड़ के पास स्थित जीविका कार्यालय में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई तथा परामर्श लिया।
मौके पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ भीम कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में लोग अपनी आंखों की सेहत को लेकर अधिक सतर्क नहीं हैं। जिसके कारण नेत्र रोगों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आंखों की सही देखभाल न करने के कारण हर उम्र के लोग नेत्र संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए करुणा नेत्रालय द्वारा यह नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान नेत्र जांच के बाद मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। जरूरतमंदों को चश्मा बनवाने और दवा लेने की सलाह दी गई। जिन मरीजों की आंखों में गंभीर समस्या पाई गई। उन्हें अस्पताल आकर उचित इलाज कराने की सलाह दी गई।
शिविर में नि:शुल्क रूप से मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से गांव-गांव तक नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग समय रहते अपनी आंखों की देखभाल कर सकें और नेत्र रोगों से बचाव कर सकें।
पाँच साल मे सड़क नहीं बनने से परेशानी
बसबुटिया से बसहरा पथ का मामला
फोटो-03 : दढ़वा पंचायत में विभाग लगाया गया बोर्ड
चकाई, निज संवाददाता
दढ़वा पंचायत के बसबुटिया से बसहरा सड़क नहीं बनने चकाई भाकपा माले करेगी आन्दोलन। उक्त सड़क का कार्य 29 फरवरी 2020 को प्रारंभ हुआ था संवेदक संजय कुमार हैं जो मुखयमंत्री सड़क योजना द्वारा बनना चाहिए था परंतु पांच साल बीत रहा है सड़क नहीं बन पाई है इस सड़क से डढवा पंचायत के दर्जनों गाँव जुड़ा हुआ है खासकर ग्रामीणों को समस्या तब होती है जब बरसात का मौसम आता है सड़क पर जगह -जगह गड्ढे हो गए हैं औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद सड़क बदहाल है अब पता नहीं बिना काम कराये सड़क के योजना का पैसा संवेदक द्वारा निकासी तो नहीं कर ली गई है इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है अगर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो इस मामले पर भाकपा माले अनिश्चितकालीन आन्दोलन सड़क पर करेगी।
चकाई बीडीओ ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई
फोटो-04 : शपथ दिलाते बीडीओ
चकाई, निज संवाददाता
चकाई डीओ कृष्ण कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई गई।जिसमें यह शपथ ली गई कि मैं सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करूंगा।बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नही चलाऊंगा।बिना सीट बेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नही चलाऊंगा।वाहन चलाते समय मोवाइल फोन का उपयोग नही करूंगा।तेज गति और गलत तरीके से वाहन नही चलाऊंगा।अपने परिवार, समाज तथा जान पहचान के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा।मैं सड़क पर पड़े दुर्घटना पीड़ित किसी भी ब्यक्ति की हमेशा मदत करने के साथ एक स्वच्छ , स्वस्थ, सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करूंगा।वहीं शपथ के बाद मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हम सभी को परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियम का पालन करना चाहिए इसमें कोताही नही बरतनी चाहिए क्योंकि जीवन अनमोल है।अधिकांश सड़क दुर्घटना सड़क सुरक्षा नियम की अवहेलना करने के कारण घटती है और लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं।अगर हम वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।आज सड़क दुर्घटना में जितने मौतें होती है वह नियम की अनदेखी के कारण एवं दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नही पहने रहने के कारण होती है. वहीं उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल ब्यक्ति की अवश्य मदत करें और हो सके तो उसे समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करावे। इससे किसी की अनमोल जिंदगी आपके एक छोटे से प्रयास से बच सकती है।इसके लिए आपको पुलिस से डरने की कोई बात नही।कोई पूछताछ नही होगी आपसे उल्टे आपको इस पुण्य कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जायेगा.मौके पर सीओ राजकिशोर साह,नाजिर श्याम सुंदर, राजीव सिन्हा, कामेश्वर दास, बालमुकुंद कुमार, शशि कुमार. जेई स्वीटी कुमारी,मुखिया पोझा अब्बास अंसारी, पंचायत समिति जानकी दास, उदय यादव आदि मौजूद थे।
नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर भागवत कथा का आयोजन
फोटो-05 : नौ दिवसीय यज्ञ में शामिल भक्तजन व अन्य
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
सिकंदरा प्रखंड के दुबेडीह गांव में मां काली मंदिर पुनस्र्थापन सह प्राणप्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं। जिसका 01 मार्च को कलश यात्रा के साथ इस महायज्ञ का आरंभ हो कराया गया। जो 9 मार्च तक चलेगा। आचार्य गिरीश पाण्डेय एवं मनोज पाण्डेय के द्वारा विधि विधान पूर्वक इस महायज्ञ को पूजा पाठ किया जा रहा है। वहीं पूजा पर बैठे यजमान अजीत दुबे व धर्मपत्नी रूपा दुबे नौ दिवसीय यज्ञ में बैठे हैं। महायज्ञ के दौरान बुधवार को विल्ववृक्ष निमंत्रण, गुरुवार को देवी प्रतीक का नगर भ्रमण तथा शुक्रवार को प्राणप्रतिष्ठा एवं श्रृंगार दर्शन किया जाना है। वहीं दिनांक 8 व 9 मार्च को अखंड रामधुनि किरतन का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत हवन-पूजन, पूर्णाहुति एवं शोभा यात्रा के बाद महायज्ञ की समाप्ति होगी। प्रत्येक दिन भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इस दौरान सम्पूर्ण गांव एवं आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ हैं। महायज्ञ को सफल बनाने में नवयुवक संघ दुबेडीह एवं प्रत्येक ग्रामवासी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं चिंटू कुमार, अमित कुमार, मिक्की कुमार, उमेश कुमार, बिक्की कुमार, गणेश कुमार, रितिक कुमार, आशु कुमार, विक्रम कुमार, नित्यम कुमार के आलावा ग्रामीण मौजूद थे।
गिद्धौर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को किया बरामद
32 कार्टून एवं एक बोरा में विदेशी शराब को किया बरामद
मामले में गिद्धौर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
फोटो-06 : बरामद शराब के साथ मौजूद पुलिस पदधिकारी
गिद्धौर, निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार को गिद्धौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के एक बड़े खेप को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर के सेवा पंचायत के केतरू नवादा गांव में गिद्धौर पुलिस को अंग्रेजी शराब के एक बड़े खेप के छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली। जिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्बजीत कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नवादा गांव के रणधीर राम के यहां छापेमारी की। जिसमें रणधीर राम द्वारा अपने घर के पीछे पुआल के नीचे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को छुपाकर रखा गया। गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्बजीत कुमार ने बताया कि उक्त युवक वहीं से चोरी छिपे शराब बेचने का काम करता था। इसी मामले को लेकर गिद्धौर पूलिस द्वारा मिले गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त गांव में छापामारी कर रणधीर राम के घर के पीछे दिवाल से सटे पुआल के ढेर के अंदर से 32 कार्टून एवं एक बोरा में रखा अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जिसमें 29 कार्टून में 375 एमएल का रॉयल स्टैग का 696 बोतल, 03 कार्टून में 375 एमएल इम्पीरियल ब्लू का 72 बोतल एवं बोरा में रॉयल स्टेग ब्रांड 375 एमएल का 60 बोतल है। जिसमें अंग्रेजी शराब 375 एमएल का कुल 828 बोतल है। इस संबंध में गिद्धौर थाना में शराब बंदी के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, मनीष कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान अभियान में मौजूद थे।
घर की छत से गिर युवक हुआ घायल : सिकंदरा
फोटो-07 : अस्पताल में इलाजरत घायल
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
सिकंदरा थाना अंतर्गत लहिला गांव के एक घर में मंगलवार की सुबह दूसरे मंजिल के छत पर ब्रश करने के क्रम में एक युवक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक लहिला गांव निवासी साधु मिश्रा का 19 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर के दूसरे मंजिल पर ब्रश करने के क्रम में अचानक छत से नीचे गिर गया। वहीं गिरने के क्रम में नीचे रखे लोहे के हथौड़ी पर गिरने से मंटू कुमार के सर में गहरी चोट लग गयी। चोट लगने से मंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा सिकंदरा सीएचसी लाया गया। वही चिकित्सकों का कहना है कि चोट गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।