Hindi NewsBihar NewsJamui NewsCorona shop of postal department will deal with infection

संक्रमण से निपटेगा डाक विभाग का कोरोना शॉप

बुधवार को गुगल मीट के द्वारा पूर्वी प्रक्षेत्र के महा डाकअधिक्षक अनिल कुमार ने जमुई, मुगेंर और लखीसराय के डाकपाल के साथ मिटिंग की। जिसमें उनहोने बताया कि कोरोना के संक्रमण को जड़ से खत्म करने का अबतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 23 July 2020 03:45 AM
share Share
Follow Us on

बुधवार को गुगल मीट के द्वारा पूर्वी प्रक्षेत्र के महा डाकअधिक्षक अनिल कुमार ने जमुई, मुगेंर और लखीसराय के डाकपाल के साथ मिटिंग की। जिसमें उनहोने बताया कि कोरोना के संक्रमण को जड़ से खत्म करने का अबतक ना तो कोई टीका निकला है और ना ही दवाई, इस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, हैंड वॉश और हैंड सैनिटाइजर दैनिक जरूरतों की चीजों में शामिल हो चुके है।

वर्तमान संकट और राज्य में बढ़ते तनाव को देखते हुए डाक विभाग के रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाती आ रही है। अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डाकघरों में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वाश, काढ़ा, रुमाल और गमछे सस्ते और उचित दर पर उपलब्ध कराए गए हैं। यह सभी उत्पाद कस्तूरबा खादी ग्राम उद्योग संस्थान द्वारा तैयार किए गए हैं और काफी उत्तम गुणवत्ता के हैं।

21 जुलाई से इन सामानों की बिक्री पटना जीपीओ बांकीपुर प्रधान डाकघर लोहियानगर और पटना सिटी का घर में शुरू हो चुकी है। लगभग 1 सप्ताह के अंदर जमुई सहित 54 और डाकघरों में इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। उनहोनें बताया की ग्राहकों की मांग पर डाकिया द्वारा सभी जरूरत की सामान को उनके घरों तक भी पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें