चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान
चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक पिछले दो दिनों से फेल है, जिससे उपभोक्ताओं को बैंकिंग लेन-देन में परेशानी हो रही है। लोग अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालने में असमर्थ हैं। डाकघर प्रबंधक ने बताया कि लिंक की...

चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान
चकाई,निज प्रतिनिधि
चकाई पोस्ट ऑफिस में दो दिनों से लिंक फैल रहने की समस्या बनी हुई है।जिससे पोस्टऑफिस का बैंकिंग लेन देन का कार्य प्रभावित हो गया है। पोस्टऑफिस का लिंक फेल रहने से लें दें वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो को अपनी जरूरत के लिए इंडिया पोस्ट बैंक से पैसे निकालने के लिए पोस्टऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है।भारतीय डाक विभाग को डिजीटल युग में जोड़कर हाईटेक बना दिया। वहीं डाक घरों में लिंक फेल रहने से इस हाईटेक पर ग्रहण लग रहा है। चकाई पोस्टऑफिस में ठीक ऐसी ही स्थिति पिछले कई दिनों से हो रही है। गांव के दूर दराज के लोग डाकघर में अपनी जरूरती काम के लिये पैसे निकासी के लिये आते हैं, लेकिन लिंक फेल की खबर सुनकर बैरंग उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। बताया गया कि चकाई डाकघर में बीते दो दिनों से लिंक फेल का सिलसिला जारी है। लेकिन लिंक फेल रहने के कारण लोगों के पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। इस सबंध मे डाकघर प्रबंधक जयप्रकाश कुमार ने बताया कि दो दिन से लिंक फेल हैं। लिंक फेल रहने की सूचना सीनियर अधिकारी को दे दी गईं हैं।लिंक आते ही जमा निकासी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जमीन विवाद में मारपीट,महिला समेत अन्य घायल
झाझा,निज संवाददाता
जमीन,मकान संबंधी विवाद को ले मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में महिला समेत परिवार के अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना झाझा नप क्षेत्र के पुरानी बाजार की है। घटना को ले पुरानी बाजार के मुकेश रजक एवं पैरगाहा के दिग्विजय कुमार नामक दोनों ही पक्षों ने थाना में मामला दर्ज कराया है। मुकेश कुमार के अनुसार शुक्रवार की शाम पैरगाहा के मनोज,अजय व विजय रजक लाठी,रॉड,भुजाली लिए आए और गालियां देते हुए जमीन व मकान लिख देने की धमकी देने लगे। आरोप है कि इसके बाद उनलोगों ने उसकी भाभी,पत्नी,बेटी,पिता व छोटे भाई से मारपीट करते हुए चोटिल कर दिया एवं पत्नी के बाल पकड़ जमीन पर पटक दिया था। बताया कि पूर्व में भी उनलोगों ने मारपीट की थी जिसको ले कांड सं.70/22 के तहत मामला कोर्ट में पेंडिंग है। उधर दूसरे पक्ष के पैरगाहा के दिग्विजय कुमार ने अश्विनी,मुकेश,कारू रजक समेत चार लोगों को आरोपित किया है। बताया कि शुक्रवार की शाम उसे पता चला कि आरोपित उसके पुरानी बाजार स्थित मकान का ताला तोड़कर सामान लूट रहे हैं। आरोप है कि उसके वहां पहुंचने पर लाठी,भाला,कुदाल से प्रहार कर सोने की चेन व दस हजार रुपए छीन लिए थे।
बर्खास्तगी के कार्यवाई के बाद भी रिश्वतखोरी पर नहीं लग पा रहा है अंकुश
पिछले माह रिश्वतखोरी के आरोप में 2 ग्रामीण आवास सहायक हो चुके से सेवा मुक्त,दो पर लटक रही है कार्यवाई की तलवार
वायरल वीडियो पर बीडीओ ने लिया संज्ञान पूछा शोकॉज
सोनो। निज संवाददाता
रिश्वतखोरी के आरोप में प्रखंड के दो ग्रामीण आवास सहायकों की बर्खास्तगी के बाबजूद भी प्रखंड में कार्यरत्त अन्य ग्रामीण आवास सहायकों के रवैया में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।हाल के दिनों में भी एक ग्रामीण आवास साहायक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला लाभुक से प्रधानमंत्री आवास के जियो टैग का नाम पर रिश्वत लेते दिख रहा है।वायरल वीडियो नैयाडीह पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सचितानंद वर्मा का बताया जा रहा है।हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।इससे पूर्व भी बलथर व रज्जोन पंचायत के आवास साहायक रिश्वतखोरी के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाई करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया है जबकि केशोफरका पंचायत के आवास सहायकों पर भी कार्यवाई की तलवार लटक रही है।बता दें कि पिछले दिनों उपविकास आयुक्त द्वारा प्रखंड के बलथर व रज्जोन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायकों को रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया दिया था। वहीं केशोफरक पंचायत के आवास सहायक पर भी कार्यवाई की तलवार लटकी हुई है।केशो फरका पंचायत के आवास सहायक को आवास सर्वे के दौरान अनियमितता के आरोप में निलंबित कर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जबकि बलथर पंचायत के आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन को डीडीसी ने दिनांक 29 मार्च बर्खास्तगी का पत्र जारी कर उसे सेवा से बाहर कर दिया गया गया है।इससे पूर्व भी रज्जोन पंचायत के आवास साहायक मो जीशान को गत 17 मार्च को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बताया गया कि पिछले 27 मार्च एक वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो में बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन द्वारा लाभुक से आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत लेते दिख रहा था।वायरल वीडियो पर डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा सख्त संज्ञान लेते हुए जॉंच का आदेश दिया। बीडीओ सोनो द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर भ्ष्र्टाचार के आरोप को सही पाते हुए डीडीसी सुभाष चन्द्र मंडल आदेश पारित कर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वही गत 17 मार्च को
रिश्वत मांगे जाने के आरोप में प्रखंड के रजौन पंचायत का आवास साहायक मो. जीशान अख्तर को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था ।उसके उपर भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने जाने का आरोप लगा था। लगे आरोपों के जाँच के बाद आरोप की पुष्टि के बाद आवास सहायक पर कार्रवाई करते हुए डीडीसी उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था।बीते दिसंबर माह में एक आडियो वायरल हुआ था इसमें रजौन पंचायत का ग्रामीण आवास सहायक मो. जिशान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के बदले तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी । उसने विशनपुर गांव के सुधीर कुमार से अवैध राशि की मांग की गई थी। मामला सामने आते ही जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जांच के आदेश दिए।विभिन्न तारीखों पर सुनवाई हुई। जांच में आरोप सही पाए गए। गरीबों को लाभ से वंचित करने और सरकारी योजना में भ्रष्टाचार करने का दोषी मानते हुए उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल ने आदेश जारी कर मो. जिशान अख्तर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
कोट
नैयाडीह पंचायत के आवास साहायक सचितानंद वर्मा का वायरल वीडियो अखवार के माध्यम से मेरे संज्ञान में भी आया है। आरोपी आवास साहायक को अस्पष्टीकरण पूछा गया है संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
मो.मोउद्दीन बीडीओ ( सोनो)
जनता दरबार में तीन मामलों का किया गया निष्पादन
फोटो-10- जनता दरवार में फरियादियों की शिकायत सुनते पदाधिकारी
चकाई ,निज प्रतिनिधि
जमीन संबंधित विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को चंद्रमंडीह थाने में सीओ राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया। सीओ श्री साह ने बताया की जनता दरबार में जमीनी विवाद का पांच मामला आया। जिसमें तीन का सुनवाई पूरी होने पर मामले का निष्पादन कर दिया गया। जबकि दो मामला लंबित रह गया। जिसका निष्पादन अगले जनता दरबार में सुनवाई पूरी होने के बाद किया जायेगा। चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, एस आई दीपक कुमार ,संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद थे।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्राओं को दी गई विदाई
छठी कक्षा में 17 छात्राओं का हुआ नामांकन
फोटो-11- कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्राओं को दी गई विदाई
झाझा, नगर संवाददाता
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। एक साधे समारोह में नगर के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, झाझा में कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कक्षा आठवीं की 41 छात्राओं को विदाई दी गई। साथ ही 17 बच्चियों का नया नामांकन किया गया। मालूम हो कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में आदिवासी समाज की बच्चियों को नि:शुल्क सारी सुविधाओं सहित आवासीय शिक्षा व्यवस्था भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय द्वारा बच्चों से नृत्य, चित्रकला, और पारंपरिक गीत प्रदर्शन भी करवाया गया। विद्यालय की वार्डन विद्या भारती, शिक्षिकाओं प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी द्वारा पुस्तकों और कलमों का वितरण भी किया गया। लेखापाल करिश्मा यादव, आदेश पाल मुन्नी देवी, रसोईया निर्मला देवी, पिंकी देवी, सुनीता देवी ने बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर इस समारोह का आयोजन किया गया।
बच्चियां अपने आप को कर रही असहज महसूस
छठी कक्षा में 17 छात्राओं के नामांकन के बाद एवं छठी से आठवीं तक की सभी छात्राओं को अब अपने आवासीय परिसर में अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय के स्थान पर दूर चल कर प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाने की विभागीय व्यवस्था के तहत निर्गत आदेश से सुदूर जंगली क्षेत्रों की अत्यंत ही पिछड़ी एवं शहरी सामाजिक व्यवस्थाओं से दूर बच्चियां अपने आप को असहज महसूस कर रही हैं।
झाझा मानव सेवा संघ ने गरीबों को कराया भोजन
झाझा , निज प्रतिनिधि
श्निवार को टोटो स्टैंड स्टेशन रेलवे स्टेशन झाझा में झाझा मानव सेवा संघ की ओर से हर शनिवार की भांति इस शनिवार को भी पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई। मौके पर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, अशोक रावत पूर्व रेल चालक, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, जैकी केसरी, देवी यादव पारा, टुनटुन शर्मा, प्रशांत साव, सुरेश यादव, सुबोध शर्मा, महेश मरांडी, रविंद्र सिन्हा, लक्ष्मी शंकर राव, मैना यादव एवं दर्जन भर लोग उपस्थित थे। भोजन सामग्री का सारा व्यवस्था झाझा के समाजसेवी बरनवाल संघ के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल के द्वारा सहयोग किया गया।
चंद्रमंडीह पुलिस ने दो कुर्की वारंटी को किया गिरफ्तार
फोटो-12- गिरफ्तार वारंटी
चकाई, निज प्रतिनिधि
चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है। चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बसहरा गांव निवासी शालिग्राम यादव एवं धनेश्वर यादव कांड संख्या-374/15 में लंबे समय से फरार चल रहे थे। लंबे समय से फरार रहने के कारण न्यायालय से इनलोगों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया था। दोनों के घर पर रहने की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा गया है। गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार उपाध्याय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
गिद्धौर के बंधौरा गांव में बजरंगबली मंदिर में संकटमोचन हनुमान की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा
वैदिक मंत्रोचार से भक्तिमय हुआ माहौल
फोटो-13- कार्यक्रम में भाग लेते झाझा विधायक दामोदार रावत
गिद्धौर। निज संवाददाता
गिद्धौर के मौरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री-श्री 108 बजरंगबली मंदिर सह प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शनिवार को हनुमान जयंती पर विधिवत संपन्न हो गया। उक्त अनुष्ठान को ले कलश शोभा यात्रा में दर्जनों ग्रामीण कन्याओं एव महिलाओं ने भाग लिया था। शनिवार को इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर मुख्य अतिथि के रूप में झाझा विधायक दामोदर रावत ने समारोह में भाग लिया। वहीं उन्होंने इस मौके पर मंदिर का फीता काटकर उदघाटन किया एवं मंदिर के अधूरे कार्य को संपन्न कराने में सहयोग की ग्रामीणों से बात कही। वहीं इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा दोपहर 02 बजे से 24 घंटे का अखंड सीता राम धुन का भी मंदिर स्थल पर आयोजन किया गया है। वहीं कार्यक्रम की पूर्णाहुति 13 अप्रैल को होगी। वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान अमर रावत ने भाग लिया। इस अनुष्ठान का कार्य आचार्य मदन पांडेय एवं उनके सहयोगी बम शंकर पांडेय द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। इस अनुष्ठान से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। इस मौके पर विधायक श्री रावत के साथ जदयू नेता जयनंदन सिंह, कृष्ण नंदन रावत, कमलेश्वरी मंडल, पैक्स अध्यक्ष किष्टो रावत, दिनानाथ मंडल, केदार पांडे, सत्रुघ्न सिंह, पिंकू रावत, प्रफुल्ल कुमार, नीतीश कुमार, अशोक कुमार, सागर शर्मा, यद्दु पंडित, सुबोध कुमार, बिनय कुमार, ग्रामीण ब्रज किशोर प्रसाद, राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलजारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।