Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईCommunity Protests Against Waste Processing Unit Near Cemetery in Sikandra

कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र का कार्य ग्रामीणों ने रोका

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के बलुआडीह कब्रिस्तान के समीप अपशिष्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 1 Nov 2024 10:56 PM
share Share

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के बलुआडीह कब्रिस्तान के समीप अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कचरा घर बनाने के लिए पिलर की खुदाई करने को लेकर एक समुदाय के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। जानकारी के मुताबिक ईटासागर पंचायत के बलुआडीह गांव का कब्रिस्तान सिझौड़ी पंचायत में पड़ता है। विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह पूर्व विधान पार्षद उम्मीदवार गुड्डू यादव, जियाउर रसूल गफ्फारी, प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, उप प्रमुख नैयर खान, मुखिया प्रतिनिधि महेश राम के द्वारा इस मसले को बैठकर आपस में सुलझाने को कहा। बलुआडीह निवासी मो. हारुल, मो. इंतखाब, मो. आलम आदि ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व भी असामाजिक तत्वों के द्वारा मजार को खंडित कर कर्बला के ईट को तोड़ दिया गया था। उस टाइम बैठक कर माहौल को शांत किया गया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के फंड से गुड्डू यादव के द्वारा कर्बला का घेराबंदी कराया गया। आज फिर कुछ लोगों के द्वारा कब्रिस्तान के कुछ जमीन पर जुताई कर दी गई। वहीं बिना सूचना दिए कचरा घर बनाने को लेकर पिलर की खुदाई कर दी गई। इसके विरोध में हम सभी लोग इकट्ठा हुए हैं। लोगों ने सीओ नेहा रानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन नापी के दौरान हम लोगों को सूचना नहीं दी गई। कागज के अनुसार सरकार हमारी जमीन को नाप कर अलग कर दें। वहीं मौके पर पहुंचे गुड्डू यादव के द्वारा लोगों को समझाया बुझाया गया और आपस में बैठकर मामले को सुलझाने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें