भाकपा माले के तृतीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा की 26 वीं पुण्न्यतिथि संक्लप दिवस मनाई गई
भाकपा माले के तृतीय महासचिव कामरेड विनोद मश्रिा की 26 वीं पुण्न्यतिथि संक्लप दिवस मनाई गई भाकपा माले के तृतीय महासचिव कामरेड विनोद मश्रिा की 26 वीं पु
चकाई। निज संवाददाता भाकपा माले के तृतीय महासचिव कॉमरेड बिनोद मिश्रा की 26 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। चकाई भाकपा माले लोकल कमेटी कार्यालय भलसुमभा में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम भाकपा के तृतीय महासचिव कामरेड बिनोद मश्रिा के तैलचत्रि पर भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पांडेय ने माल्यार्पण कर उन्हें माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बारी-बारी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। भाकपा माले के खेत मजदूर नेता कॉमरेड सलीम ने केंद्रीय कमेटी से जारी संकल्प पत्र का पाठ किया उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि कॉमरेड बिनोद मश्रि ने कहा था जनता के बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान सड़कों पर हुआ है। जनवाद को बचाए रखने के लिए एक मात्र रास्ता जनसंघर्ष है। वहीं राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा नेता कॉमरेड बासुदेव हांसदा ने कहा कि मौजूदा हुकुमत देश की संपदा जल-जंगल-जमीन को पूंजिपतियों के हवाले करने को आमादा है जनता के पास अपनी अस्मिता बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष के अलावे कोई रास्ता नहीं है। संकल्प दिवस के अवसर पर ठाढी़ पंचायत के राहुल कुमार यादव, राहुल कुमार वर्णवाल, पवन कुमार यादव, विजय कुमार यादव, सोनो प्रखंड लालीलेवार पंचायत के जनार्दन यादव एवं फरियताडीह पंचायत के दुलैया गांव की मुन्नी मरांडी ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण किया एवं पार्टी के संविधान का शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में जयप्रकाश दास, फुचन टुडू, खुबलाल राणा, शाहिद अंसारी, भैरो सिंह, रुपन साह, शिवन राय, नरेश यादव, संजय राय, सावत्रिी देवी, पार्वती देवी, सुमत्रिा देवी, शांति देवी, कुसमी देवी,हरिया देवी,रमेशचंद्र तुरी,दिनेश हांसदा, लोको टुडू समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।