गढ़ी डैम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे सीएम
गढ़ी डैम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे सीएम गढ़ी डैम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे सीएमगढ़ी डैम में कई योजनाओं का शिलान्य
गढ़ी डैम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे सीएम कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय
लगातार डीएम कर रहे हैं कार्यों की मॉनिटरिंग
जमुई के गरसंडा पंचायत में होना है मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा
फोटो 19
जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिले में कई जगहों पर तैयारी की जा रही है। पूर्व में जमुई प्रखंड के गरसंडा पंचायत में जोर जोर से तैयारी की जा रही थी अचानक गुरुवार को जिला प्रशासन का काफिला गढ़ी डैम पहुंच गया। गढ़ी डैम के विकास को लेकर राजनीति बनाई जा रही है। डीएम अभिलाषा शर्मा स्वयं गढ़ी डैम पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल कई योजनाओं को पूरा करने। सीएम के यात्रा की प्रगति को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। पिछले एक महीने से गरसंडा पंचायत के इलाके में कम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही थी। अब जब गढ़ी डैम में सीएम के आगमन की सूचना मिली है। तो जिला प्रशासन सक्रिय हो रहा है। गढ़ी डैम के आसपास दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है पूर्व में गरसंडा पंचायत में तैयारी की गई थी अब गढ़ी डैम के आसपास भी तैयारी जोरों पर है उन्होंने बताया कि जिले के विकास को लेकर जिला प्रशासन लगातार संवेदनशील है कार्य के क्रियान्वयन को लेकर लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएम की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी जोर-शोर से हो रही है सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदी समेत आम लोगों से भी वार्ता करेंगे उन्होंने बताया कि सीएम के आगमन के बाद जिले में विकास की गति और तेज हो जाएगी इस मौके पर एसपी मदन कुमार आनंद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे
मौसम में अभी नहीं मिलने वाला है राहत
तापमान में दो डिग्री की होगी गिरावट
लोगो को करना पड़ सकता है कड़ाके की ठंड का सामना
फोटो -
परिचय - कोहरे के बीच आते जाते लोग
जमुई, नगर संवाददाता
पिछले तीन चार दिनों से निकल रही धूप के बाद अब एक बार फिर से मौसम का रुख बदल गया है। आलम यह है कि फिर से कोहरे की चादर शहर को ढ़कने लगी है। शुक्रवार की अहले सुबह कोहरे के बजह से विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर थी और यह हाल शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक देखा गया। इसके वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कोहरे की धुंध के कारण वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलने को विवश होना पड़ा। शुक्रवार को कोहरे के साथ आसमान में हल्की बादल और पछुआ हवा भी तेज गति से चल रही थी। इन दोनों मौसमी सिस्टम से लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ है। इसी वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 21 व नियुनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। जबकि गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम और नियुनतम तापमान में एक से दो डिग्री और गिरावट होने का अनुमान है। इस बीच इन दो दिनों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस वजह से कनकनी में बढ़ोतरी होगी। दिन के साथ साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले गुरूवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व नियुनतम तापमान 12 डिग्री तक रहा। जिसके बजह से धूप भी अच्छी निकली और हवा की गति भी काम था। पछुआ हवा भी चलना शुरू हो गया। इस वजह से लोग कनकनी से परेशान दिखे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है। पछुआ हवा की वजह से कनकनी में बढ़ोतरी होगी। जिससे जिले वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।