Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईCleanliness Pledge Taken in Sikandra under Swachh Bharat Mission

स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमदान के लिए दिया गया शपथ

स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमदान के लिए दिया गया स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमदान के लिए दिया गया शपथस्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमद

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 12 Nov 2024 01:46 AM
share Share

स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमदान के लिए दिया गया शपथ स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं श्रमदान के लिए दिया गया शपथ

फोटो - 05

परिचय - श्रमदान का शपथ लेते लोग

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

सिकंदरा नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए एवं श्रमदान के लिए शपथ दिलाया गया। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी अनिशा कुमारी ने बताई की स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत के कर्मी सिकंदरा नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए शपथ दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न वार्ड में लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। जिसमें कहा गया कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करूंगा। शपथ लेने के दौरान लोगों ने कहा कि मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। शपथ लेने के दौरान लोगों ने कहा कि 100 व्यक्तियों से भी शपथ दिलवाऊंगा वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें इसके लिए प्रयास करूंगा। इस दौरान मौके पर नगर पंचायत के प्रधान लिपिक अनिल कुमार, राकेश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लालू यादव, दानू यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्वच्छता को लेकर शपथ लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन पर चकाई में बैठक

फोटो - 06

परिचय - बैठक करते चकाई भाजपा कार्यकर्ता

चकाई, निज संवाददाता

प्रखंड के पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में सोमवार को पीएम मोदी के जमुई आगमन पर चकाई भाजपा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू विचार विमर्श किया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूरजमल मुरमू ने की। जबकि बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतु यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जमुई की धरती बल्लोपुर 15 नवंबर को 10 बजे पहुंचेंगे। वहीं जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने बताया कि पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150 जन्म जयंती समारोह को संबोधित करेगें । पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय ने कहा कि पीएम मोदी का आगमन जमुई की धरती पर तीसरी बार होना यह जमुई के लिए गर्व की बात है। मंडल अध्यक्ष सूरजमल मुर्मू ने कहा हजारों हजार की संख्या में हमारे जनजातीय लोग पहुंचेंगे। बैठक को महामंत्री दीपक शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेशर यादव, उपाध्यक्ष राजबिहारी शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री के आगमन पर भाजपा मंडल की बैठक

फोटो - 07

परिचय - बैठक में शामिल लोग

खैरा, निज संवाददाता

सोमवार को मांगोबंदर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। गौरमतलब हो कि खैरा के बल्लोपुर मैदान में 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारी जोर शोर पर है। भाजपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह जमुई और पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण की भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जंयती पर प्रधानमंत्री का आगमन होने जा रहा हैं। जिसको लेकर कार्यकर्ता सहित समस्त जनजातीय समुदाय में हर्ष का माहौल है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंडल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सदानंद सिंह, रोहित कुमार, सुरेश रावत,विवेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परमात्मा तो भाव और प्रेम के भूखे होते हैं: अनादि जी महाराज

फोटो - 08, परिचय - प्रवचन करते अनादि जी महाराज

फोटो - 09, परिचय - प्रवचन सुनते श्रद्धालू

चकाई,निज प्रतिनिधि

प्रखंड के उरवा गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अनादि जी महराज ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि परमात्मा तो भाव व प्रेम के भूखे होते हैं। भक्त को भगवान पर विश्वास रखना चाहिए। जब हम हर मोह-माया को त्याग परमात्मा की भक्ति में लीन हो जाते हैं तो भगवान स्वयं भक्त के वश में हो जाते हैं। उन्होंने कथा में कहा कि जब राजा परीक्षित को ऋषि ने सात दिवस में मृत्यु का श्राप दिया तब भगवान ही परीक्षित की रक्षा करने के लिए प्रकट हुए। श्री शुकदेव जी ने कहा कि परीक्षित तुम सबसे पहले भगवान की कथा को श्रवण करो जिससे भगवान के स्वाभाव और स्वारूप के बारे में ज्ञान हो जाएगा, जिसके कारण तुम्हें भगवान से प्रेम हो जाएगा और सात दिवस में ही तुम्हारी मुक्ति हो जाएगी। उन्होंने कपिल देवहूति संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि एक दिन देवहूति ने भगवान कपिल से कहा कि हमने अपने जीवन में संसार के समस्त सुखों का भोग किया है लेकिन फिर भी हमारा मन अशांत है। तब भगवान कपिल ने उन्हें अपने मन को संतो के चरण शरण में लगाने को कहा। संत जन हमारी कथा श्रवण कराएंगे और आप का कल्याण हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जब हम भगवान का दर्शन करने जाएं तो सबसे पहले भगवान के चरणों का दर्शन करें क्योंकि भगवान के चरण में साक्षात प्रयागराज का दर्शन होता है। फिर क्त्रमश घुटनों, कटी, वक्षस्थल, कौस्तुभ मणि, मुख, मुस्कान, आदि का दर्शन करना चाहिए। क्योंकि भगवान की मुस्कान का दर्शन करने मानव के जीवन में जो शोक के आंसुओं का सागर भरा हुआ है वो तुरंत सूख जाता है। अंत में सती चरित्र के अंतर्गत शंकर भगवान की दयालुता का वर्णन करते हुए कहा कि जिसे दुनिया त्याग कर देती है उसे शंकर भगवान स्वीकार कर लेते हैं। जो अपने भक्तों पर अती शीघ्र प्रसन्न होकर वरदान दे देते हैं इसलिए आशुतोष कहा है। कथा के विश्राम में यजमान परिवार द्वारा दिव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर कामदेव राय, अंजनी तिवारी, रोहित राय, जीतेन्द्र हजारी, बबलू राय, गिरजा राय, सुधीर राय, मदन चौधरी मिथलेश राय, तारनी चौधरी, पंचानंद राय, रमेश राय, महेश राय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें