Hindi NewsBihar NewsJamui NewsClash between supporters of two parties

दो दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में दो पार्टी समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे लेकर दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। झड़प के दौरान एक पक्ष के निजी कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 16 Oct 2020 11:04 PM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में दो पार्टी समर्थकों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे लेकर दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। झड़प के दौरान एक पक्ष के निजी कार को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। झड़प को लेकर चंद्रशेखर राव साकिन घोड़पारन ने अपने ही गांव के ही तूफानी यादव पिता रामदेव यादव, विधान यादव पिता घनश्याम यादव, प्रकाश यादव पिता सुखदेव यादव,आनंदी यादव पिता दुर्गा यादव के विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराते हुए नामजद आरोपी बनाया। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राव अपने तीन साथी के साथ निजी कार से घर घोड़पारन जा रहा था। जैसे ही चंद्रशेखर की कार अड़बरिया चौक पहुंचा वहां पहले से अवैध हथियार से लैश लोगों ने कार रोकवाते हुए हमला बोल दिया। भागने के क्रम में हमलावरों ने लाठी ,डंडा और पत्थर से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से आनंदी यादव ने घर के सामने नशे की हालत में गांव के ही चन्द्रशेखर राव ,उनके दो पुत्र, गनोरी यादव और पप्पु यादव ने लालू यादव,तेजस्वी यादव मुर्दाबाद का नारा लगाने लगा। जिसका विरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें