Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईChhath Festival Preparations in Aliganj Cleanliness and Devotion at Kailash Ghat

मानपुर कैलाश धाम छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार

मानपुर कैलाश धाम छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार मानपुर कैलाश धाम छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार मानपुर कैलाश धाम छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 5 Nov 2024 12:38 AM
share Share

अलीगंज । निज संवाददाता नेक नेमत और शुद्धता का प्रतीक माना जाना वाला लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखण्ड के विभिन्न गांवो में साफ सफाई की जाती है, छठ व्रतियों को किसी तरह की आसुविधा नही हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है। सभी लोग अपने स्तर से घाट का निर्माण तथा साफ सफाई करते है। मानपुर कैलाश धाम अपनी कलकल छल-छल, नीले रंग के झील के समान अलौकिक छटा के लिए प्रसिद्ध अलीगंज मानपुर के कैलाश घाट छठ व्रतियों के लिए सूर्य पूजा समिति के द्वारा किसी तरह की असुविधा नही हो इसके लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। वृहत पैमाने पर पूजा पंडाल का इंतजाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस घाट पर मुंडन संस्कार, अर्घ्य देने के लिए अंतराज्यीय लोग भी आते है। इस घाट पर अर्घ्य देने का बड़ा ही धर्मिक महत्व है, घाट के ऊपर सूर्य मंदिर बने हुए है, लेकिन यहां हर साल छठ के समय सूर्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है, जिसके सामने सभी व्रती अर्घ्य देते है, स्थानीय लोगो में ऐसी मान्यता है कि मानपुर घाट में स्नान करने से या अर्घ्य देने से शारीरिक रोगों का निवारण हो जाता है, यदि किसी तरह का चर्मरोग या क्षय रोग है तो वह जल्द ठीक हो जाता है।ऐसा भौगोलिक कारण है भी है कि कैलाश नदी कौआकोल और गिरिडीह के जंगल और पहाड़ से निकलती है जिसमे कई तरह के जड़ी बूटी पाई जाती है इस वजह से यहां का जल शुद्ध माना जाता है,कैलाश मानपुर घाट अपनी अलौलिक सुंदरता एवम स्वच्छता के लिए प्रसिद्व है। कहा जाता है जो भी व्रती इस सूर्य मंदिर में सच्चे मन और निष्ठा से मन्नत मांगते हैं उनकी मुराद जरूर पूरी होती है। तभी तो इस मानपुर घाट पर दूसरे प्रदेश के लोग के साथ -साथ अलीगंज, मानपुर, सुबदरवाद, दरखा, पुरसन्डा, भागलपुर, सब्सिनियाबीघा सहित कई गांव के लोग अपने परिजन के साथ अर्घ्य देने आते है। छठ पूजा समिति तथा प्रशासन के सहयोग से यहां सभी तरह की सुविधा जैसे चिकित्सा, पेयजल, कपड़घर, उपलब्ध कराई जाती है। छठ पूजा मेला समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सुमन, मनोज महतो दिलिप महतो, अभिषेक कुमार आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठानिक कार्य मे सभी ग्रामीण बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। तभी तो वर्षो से छठ पूजा समिति शांति पूर्वक सभी के सहयोग से इस मेले का शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाता है। इस दौरान चंद्रदीप पुलिस पूरी तरह सक्रिय रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें