Hindi NewsBihar NewsJamui NewsChart upload for home guard restoration

होमगार्ड की बहाली के लिए चार्ट अपलोड

गृह रक्षकों की बहाली के लिए तैयार मास्टर चार्ट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि 2 और 3 सितंबर को आपत्ति लिया जाएगा तथा 4 और 5 सितंबर को दावा आपत्ति पर सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 28 Aug 2019 11:36 PM
share Share
Follow Us on

गृह रक्षकों की बहाली के लिए तैयार मास्टर चार्ट को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि 2 और 3 सितंबर को आपत्ति लिया जाएगा तथा 4 और 5 सितंबर को दावा आपत्ति पर सुनवाई होगी।

7 सितंबर को संशोधित चार्ट अपलोड होगा और 16 व 17 को दौड़ एवं शारीरिक जांच की जाएगी। दौड़ एवं शारीरिक जांच की प्रक्रिया चयन समिति की निगरानी में पूर्ण की जाएगी। इसके पश्चात मेडिकल जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड वार रोस्टर के अनुसार चयनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कराने का कमेटी द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक 58 गृह रक्षकों का नामांकन प्रक्रिया पूर्व में पूर्ण कर लिए जाने के बाद वर्तमान में अवशेष रिक्ति के मुताबिक कुल 136 गृह रक्षकों का स्वच्छ नामांकन होना है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए 120 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 16 गृह रक्षक चयनित किए जाएंगे। कोटि वार रिक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मिलाकर अनारक्षित कोटि में 39, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 35, अनुसूचित जाति में 31, पिछड़ा वर्ग में 21, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए दो पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। विदित हो कि वर्ष 2009 में जिले में 196 गृह रक्षकों के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी और इसके लिए 3308 आवेदन प्राप्त हुए थे। तब की गई चयन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्र से 56 तथा शहरी क्षेत्र के लिए दो गृह रक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। शेष पद रिक्त रह गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें