Hindi NewsBihar NewsJamui NewsChakai Administration Conducts Successful Camp Resolves 304 Cases

चकाई प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 304 मामले हुए निष्पादित

चकाई प्रशासन ने 'आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत गजही पंचायत में शिविर का आयोजन किया, जिसमें 304 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में श्रम, कृषि, शिक्षा और अन्य विभागों से जुड़े आवेदन लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 8 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

चकाई प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 304 मामले हुए निष्पादित चकाई प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 304 मामले हुए निष्पादित

फोटो-22 : दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह,एवं जन प्रतिधिगन

चकाई, निज संवाददाता

चकाई जमुई प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर परिसर में एक शिविर का आयोजन कर 304 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। सर्वप्रथम गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह,मुखिया सूरजमल मुर्मू, पंचायत सचिव संदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी ने दीप जलाकर किया शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह ने प्रखंड द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी एवं इसका लाभ उठाने की अपील की गई। इस शिविर में श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, सांख्यिकी विभाग,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग समेकित बाल विकास परियोजना, पीएम आवास सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं रेफरल अस्पताल चकाई की ओर से काउंटर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए। सर्वाधिक मामले श्रम विभाग से आए यहां 102 श्रमिकों ने श्रम कार्ड हेतु आवेदन दिया। इसके बाद कृषि विभाग से 22 आवेदन सांख्यिकी विभाग से चार आवेदन आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु नो आवेदन,पशुपालन विभाग से 105 आवेदन, मनरेगा में जॉब कार्ड निर्माण को लेकर 49 विद्युत विभाग से एक आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसको जांच के लिए संबंधित आवास सहायक को सौंप दिया गया। शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, पंचायत सचिव संदीप कुमार, मुखिया सूरजमल मुर्मू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मधु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी, बीआरपी भोला बास्के प्रखंड श्रम पदाधिकारी टुनटुन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बादल कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी लोगों को दिया और प्राप्त आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया । पशुपालन विभाग द्वारा किसानों एवं पशुपालकों के बीच कृर्मी एवं अन्य दवाइयां का वितरण किया गया। कार्यक्त्रम के अंत में पंचायत के मुखिया सूरजमल मुर्मू ने सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को शिविर की सफलता को लेकर साधुवाद दिया।

ट्रैक्टर पलटने से चालक व मजदूर गंभीर रूप से हुए जख्मी,रेफर

फोटो-26 : घायलों को एंबुलेंस से ले जाते धायल के परिजन

झाझा, निज संवाददाता

मंगलवार के दिन में गिद्धौर-धमना सड़क पर छड़ लदे एक ट्रैक्टर के असंतुलित हो सड़क के नीचे जा गिरने से उस पर सवार एक मजदूर एवं ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गए। घटना झाझा थाना के धमना के समीप सलैया गांव के पास की बताई गई है। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज को झाझा के रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ. सत्यजीत प्रियदर्शी द्वारा घायलों का एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार करने के बाद समुचित इलाज को उन्हें उसी एंबुलेंस से सदर अस्पताल जमुई रवाना कर दिया था। घायलों की पहचान गिद्धौर,बनझुलिया के अशोक उर्फ प्रमोद यादव (35) एवं रोहित मांझी (25) के रूप में बताई गई है। चिकित्सक ने बताया कि घटना में रोहित का दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि अशोक के नितंब (हिप्स) वाले हिस्से में फै्रक्चर है। ट्रैक्टर पर सवार धनियाठीका गांववासी मजदूर एजाज अंसारी ने बताया कि ट्रैक्टर गिद्धौर बाजार से छड़ लाद कर लक्ष्मीपुर के दिग्घी जा रहा था। छड़ की वजह से ट्रैक्टर हिचकोले ले रही थी और उसी से असंतुलित हो सलैया गांव पास ट्रैक्टर पलटी खकर सड़क से नीचे जा गिरा था।

खेत बकरी के चर लेने के विरोध पर मारपीट,चार महिला व वार्ड सदस्य समेत छह जख्मी

फोटो-25 : इलाज को झाझा स्थित रेफरल अस्पताल पहुंची घायल महिलाएं व अन्य

झाझा,निज संवाददाता

खेत में लगे सरसों के फूल बकरी द्वारा चर लेने के विरोध पर दो पड़ोसी परिवारों के बीच मारपीट होने की खबर है। मारपीट में चार महिलाएं तथा एक वार्ड सदस्य व उसकी पत्नी समेत कुल आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की खबर है। घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार की है। इलाज को झाझा स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का चिकित्सक डॉ.सत्यजीत प्रियदर्शी द्वारा इलाज किया गया। मारपीट में एक पक्ष की रामबलिया देवी,दीपक कुमार,पूनम व सोनी देवी तथा दूसरे पक्ष के सचिन राम व कुसुम देवी के घायल होने की बात बाई गई है। मौके पर मिली रामबलिया देवी ने बताया कि उसके खेत में लगे सरसों के फूल वार्ड सदस्य सचिन राम की बकरी द्वारा खा लेने के विरोध पर उक्त पक्ष द्वारा डंडे आदि से मारपीट कर घायल कर दिया गया था। उधर दूसरे पक्ष के घायल सचिन राम आदि के नहीं मिलने से उसका पक्ष नहीं ज्ञात हो सका।

विखंडित यज्ञशाला के पुनरोद्धार को समिति का गठन

झाझा, नि.सं.

झाझा नगर के पुरानी बाजार स्थित यज्ञशाला के विखंडित हो जाने से चिंतित धर्मावलंबियों द्वारा अपने तई इसके पुनरोद्धार को एक समिति का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त प्रो.प्रकाश झा की अध्यक्षता में गठित यज्ञशाला पुनरोद्धार समिति में सचिव पद पर रविकांत झा के अलावा दिवाकर रावत (छेदी),कपिलदेव झा,मिथिलेश झा,प्रवीण झा,अशोक व विवेकानंद झा,धनंजय,विनय व संजय झा आदि शामिल किए गए हैं। समिति ने यज्ञशाला को पूर्व से अधिक भव्य व सुंदर स्वरूप दिए जाने का इरादा जताया है।

डीआईएचआरसी से निष्कासन, निष्कासित शख्स ने निष्कासन पर उठाए सवाल

झाझा,निज संवाददाता

डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,पश्चिम बर्धमान द्वारा द्वारा विभिन्न आरोपों की बुनियाद पर उक्त संस्था के बिहार अध्यक्ष प आजीवन संगठन सदस्यता से डॉ.एम.एस.परवाज को निष्कासित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में संस्था के चेयरमैन डी.के.शाव द्वारा 6 जनवरी,25 की तारीख में जारी पत्र में डॉ.परवाज पर कई तरह के आरोपों का जिक्र किया गया है। हालांकि इस क्रम में डॉ.परवाज का पक्ष जानने पर उन्होंने ऐसा कोई भी पत्र उन्हें अब तक अप्राप्त होने की बात कहते हुए नेचरल जस्टिस का तकाजा है कि कोई भी आरोप की सूरत में पहले संबंधित शख्स से स्पष्टीकरण मांगा जाता है। उनका यह भी कहना था कि आरोप जांच का विषय हैं और यदि जांच में आरोप सही साबित हो जाए तो वे हर सजा को तैयार हैं। कहा,उक्त पद पर रहते यदि उनके द्वारा कोई भी गलत काम की बात साबित हो जाए और वे दोषी पाए जाएं तो सजा के लिए तैयार हैं। किंतु,उन्हें पॉलिटिकल साजिश का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए,कहा उन्होंने।

नप बोर्ड की बैठक आज

झाझा,नि.सं.

झाझा नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक बुधवार को आहूत होने की सूचना है। संभवत:नए साल के आगमन के मद्देनजर नप की बोर्ड बैठक का आयोजन इस बार यक्षराज स्थान की हरी-भरी वादियों के बीच बिहार दलित विकास मिशन के प्रांगण में किया गया है। इस संबंध में नप के ईओ डॉ.जनार्दन प्र.वर्मा द्वारा जारी पत्र में बैठक के एजेंडे का तो खुलासा नहीं किया गया है। किंतु,माना जा रहा है कि ठंडे वातावरण में होने जा रही उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें