धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व
खैरा में राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्सव मनाया। धार्मिक मान्यता अनुसार, भगवान राम का अवतार इसी दिन हुआ था। महिलाएं व्रत रखकर कुमारी कन्याओं को भोजन कराती हैं। गांव में जुलूस निकाला गया,...

खैरा, निज संवाददाता मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव को लेकर गांव के श्रद्धालु उत्सव मनाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन उनका अवतार अयोध्या में हुआ था । आज के दिन भगवान राम एवं रुद्रावतार हनुमान की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। पुरुष एवं महिलाएं इस दिन व्रत पर रहती है और भगवान राम का जन्मोत्सव मनाते हैं । भगवान राम को विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है। जहां राम की पूजा होती है वहां हनुमान की भी पूजा की जाती है। चैत के शुक्ल पक्ष के दिन नवमी तिथि को महिलाएं कुमारी कन्याओं को भोजन कराती है ।यह परंपरा एक लंबे अरसे से गांव में चली आ रही है। रामनवमी के शुभ अवसर पर जीत झिगोई गांव में श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला ।वहीं खैरा बाजार के स्थानीय ग्रामीण ने भी जुलूस निकाला जिसमें प्रतिवर्ष की भांति आज के दिन भी राम लखन जानकी और हनुमान की झांकी निकालकर खैरा में नगर भ्रमण किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।