बारात गाड़ी ने मोटरसाइकिल में मारी ठोकर, दो घायल
बरहट । निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा का ढाबा के पास सोमवार

बरहट । निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बाबा का ढाबा के पास सोमवार की सुबह बारात से लौट रहा एक कार ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया जिस कारण मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायल युवक की पहचान विक्कु कुमार (20) पिता संतोष कुमार तथा दूसरा युवक कार सवार बताया गया है। घटना के बाद कार सवार लोग ही दोनों घायल को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल लेकर गए जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक लक्ष्मीपुर की ओर से वापस मलयपुर की ओर आ रहा था जबकि कार सवार लोग भजौर से लक्ष्मीपुर की ओर जा रहे थे।
बाबा ढाबा के पास कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया जिससे घटना घट गई। प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि कार सवार युवक तेज गति के साथ शायद नींद में था जिस कारण वह दाहिने साईड जाकर मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि घटना की सूचना पर गश्ती दल को भेजा गया किन्तु तब तक दोनों घायल इलाज के लिए अस्पताल जा चुके थे। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस न्यायोचित कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।