पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में बढ़ी हलचल जनसंपर्क अभियान में जुटे समर्थक
अलीगंज प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा, जिसमें 13728 मतदाता हिस्सा लेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक...
पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में बढ़ी हलचल जनसंपर्क अभियान में जुटे समर्थक पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में बढ़ी हलचल जनसंपर्क अभियान में जुटे समर्थक
अलीगंज। निज संवाददाता
प्राथमिक कृषि साख समितियां(पैक्स) के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकरणी समिति के सदस्यों के लिए अलीगंज प्रखंड में प्रथम चरण 26 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इसको लेकर अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो 13 नवंबर तक चलेगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी की गई है,। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि अलीगंज प्रखंड में कुल 11 पंचायत में पैक्स एवं कार्यकरणी सदस्यों का चुनाव होगा, जिसके लिए सभी 11 मतदान केंद्र व 25 बूथ बनाया गया है। सभी बूथों तक मतदाता को पहंुचने में कोई असुविधा नही हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। विदित हो की अलीगंज प्रखंड में दो पंचायत मिर्जागंज व पुरसंडा को छोड़कर शेष 11 पंचायतों में कुल 13728 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। अलीगंज प्रखंड में पंचायतवार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है, सबसे अधिक मतदाता कैयार पंचायत में यहां कुल 1834, अलीगंज पंचायत में 1801, सहोरा पंचायत में 1612, कैथा में 1414,दरखा पंचायत में 1101, इस्लामनगर 1076,अबगिला-चौरासा में 1039, कोडवरिया पंचायत में 834,व आढा पंचायत में 699 व दिननगर पंचायत में 693 पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकरणी सदस्य हैं। सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव की घोषणा के बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाता से संपर्क बना रहे हैं।
सिकंदरा के लछुआड़ में मां काली की प्रतिमा देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
लछुआड़ में काली पूजा को लेकर लगा है भव्य मेला, आज होगा विसर्जन
सिकंदरा, महादेव सिमरिया और लछुआड़ में होती है मां काली कि पूजा
फोटो-12,13-लछुआड़ में लगा विभिन्न प्रकार का झुला
फोटो-14-मेला में उमड़ा जनसैलाब
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
सिकंदरा प्रखंड में तीन जगहों पर हो रही मां काली की पूजा को लेकर पूजा शुरू हो गई है। भगवान महावीर की धरती लछुआड़ में पूजा करने वालों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पट खुलते ही भक्तों की भीड़ लगने लगी। वहीं मेले की विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गई हैं। खासकर भगवान महावीर की धरती लछुआड़ में भव्य मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तारामंाची, ब्रेक डांस, मीना बाजार, जादूगर, खेल तमाशे आदि लगाए गए हैं। मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा भी मेले की देख-रेख के लिए समिति के भोलंटीयर की तैनाती है। वहीं मेले में सैंकड़ों मिठाई एवं खिलौनों की दुकान सजाई गई है। शनिवार को लोगों के साथ-साथ दूरदराज से लोग हजारों की संख्या में मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। रविवार को मां काली कि प्रतीमा का विसर्जन होना है। लछुआड़ काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश वर्णवाल एवं सचिव मधुकर सिंह, पंचायत के मुखिया सुचित महतो, पूर्व मुखिया शक्ति़धर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, उप कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रविदास, रोहित सिंह, रवि सिंह सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मेले को संभालने में लगे हुए हैं।
डीईओ ने दो बीआरपी का अक्टूबर के आधे माह के वेतन काटे
झाझा। नगर संवाददाता
डीईओ ने दो बीआरपी का अक्टूबर के आधे माह के वेतन काटे हैं। जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने इस आशय को लेकर कार्यालय आदेश जारी किया है। जारी आदेश पत्र में झाझा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक- 509 दिनांक 18 अक्टूबर 2024 द्वारा प्रतिवेदित पत्र की चर्चा करते हुए लिखा है कि झाझा के बीईओ ने नीलिमा कुमारी बीआरपी सह रिटायर्ड शिक्षक एवं शालिनी कुमारी सिंह बीआरपी आउटसोर्स बीआरसी में समय से उपस्थित नहीं होती हैं। अपने मन से कार्यालय में अनुपस्थित रहती है एवं समय पर निरीक्षण कार्य को पूरा नहीं करती हैं। साथ ही संकूलों से रिपोर्ट प्राप्त करने में रुचि नहीं लेती हैं। कार्यालय आदेश में आगे चर्चा है कि नीलिमा कुमारी बीआरपी रिटायर्ड शिक्षक एवं शालिनी कुमारी सिंह बीआरपी आउटसोर्स का यह कृत्य उनके अनुशासनहीनता का परिचायक है। उपरोक्त के आलोक में नीलिमा कुमारी बीआरपी रिटायर्ड शिक्षक एवं शालिनी कुमारी सिंह बीआरपी आउटसोर्स को यह चेतावनी दी जाती है कि अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाएं एवं विभागीय कार्य का निर्वहन ससमय करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। तत्काल आपके अक्टूबर माह के वेतन से 50 प्रतिशत राशि कटौती की जाती है। पत्र की प्रति संबंधित कर्मी के अलावे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारीगण को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। मालूम हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने खैरा के प्रखंड शिक्षा पदधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में दिवाकर कुमार राम आउटसोर्स के दिनांक 31 अगस्त 2024 से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय निरीक्षण कार्य में वादा को देखते हुए श्री राम को प्रखंड साधन सेवी प्रखंड खैरा के कार्य से सेवा मुक्त कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।