जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी
जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी। जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी
जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी जमुई में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी।
सदर अस्पताल में 20 , 21 और 23 जनवरी को मेडिकल बोर्ड करेगा दिव्यांगता का मूल्यांकन , तैयारी जारी।
फोटो:
जमुई। नगर संवाददाता
जमुई सदर अस्पताल में 20 , 21 और 23 जनवरी को एक विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र बनाया जाएगा। सुपात्र जनों को विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए पहचान पत्र या आधार कार्ड , आवासीय प्रमाण पत्र , दिव्यांगता का प्रमाण पत्र और एक फोटो साथ लेकर आना होगा। पहले दिव्यांगता का प्रमाण पत्र ऑफलाइन मिलता था। लेकिन अब उसे यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई गई है। केंद्र सरकार की पहल पर दिव्यांगों का अब विशिष्ट पहचान पत्र बनेगा। अब दिव्यांगों को लंबे- चौड़े दस्तावेज साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड के साइज की इस आइडी कार्ड के बार कोड में दिव्यांग से जुड़ी सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी जो बस एक क्लिक से जानी जा सकेगी। यूडीआईडी के जरिए नामित जन सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे। उन्हें रेलवे टिकट में रियायत की भी सुविधा मिलेगी। भविष्य में दिव्यांगों के लिए संचालित की जाने वाली किसी भी योजना की पात्रता के लिए यह आइडी एक मात्र दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय , समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन सदर अस्पताल में 20 , 21और 23 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन कर रहा है। गठित मेडिकल बोर्ड वांछित लोगों के दिव्यांगता का मूल्यांकन कर उन्हें सुपात्र घोषित करेगा। इसके बाद कैंप के जरिए उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। डीएम ने इच्छुक लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंकित तिथि को तय स्थान पर पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
अंकित करने वाली बात है कि दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से यूनिक डिसेबिलिटी आइडी बनाने का फैसला लिया गया है। पारदर्शिता , कार्य कुशलता तथा दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्वक सरकारी लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से इस फैसले को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए बनने वाला यह यूडीआइडी गांव , प्रखंड , जिला , प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्यवन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को प्रभावशाली बनाने में सहायता करेगी। तीन दिवसीय शिविर की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार जारी है।
फरियादियों से मिलीं अभिलाषा , सुनी फरियाद
फोटो:
जमुई। कार्यालय संवाददाता
समाहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों से डीएम अभिलाषा शर्मा मुलाकात की। उन्होंने इस दरम्यान दर्जनों लोगों की समस्या सुनी और उन्हें धैर्य रखने का संदेश दिया। डीएम ने मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद , अतिक्रमण , दाखिल खारिज , खतियान , वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन , मनरेगा , आंगनबाड़ी , जमीन की नापी , बिजली , राशन कार्ड , जमाबंदी , अनुकंपा , सेवांत लाभ , प्रधानमंत्री आवास योजना , नल जल , पक्की नली गली , मारपीट , नियुक्ति , राशि गबन , सामाजिक सुरक्षा लाभ , बासगीत पर्चा आदि से जुड़े मामले आए। डीएम ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की।
श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही उनका मुख्य मकसद है। सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें। डीएम ने तल्ख अंदाज में कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी राकेश कुमार सिंह , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , सूरज कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।