Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBy-election for three ward members and one punch

तीन वार्ड सदस्य व एक पंच पद के लिए हुआ उपचुनाव

रविवार को प्रखंड के तीन पंचायत के 3 वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के एक पंच के लिये कराये गये उपचुनाव में 57 प्रतिशत मतदान की सूचना है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक...

हिन्दुस्तान टीम जमुईSun, 10 March 2019 11:21 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को प्रखंड के तीन पंचायत के 3 वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के एक पंच के लिये कराये गये उपचुनाव में 57 प्रतिशत मतदान की सूचना है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चली।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही। चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। देर शाम मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे। विधि व्यवस्था संधारण में सीओ अनिल कुमार चौबे, एसएचओ निर्मल कुमार ,चरकापत्थर एसएचओ शम्भू शर्मा मुस्तेद दिखे। चुनाव पैरा मटिहाना पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य के चुनाव के लिये सामुदायिक भवन पैरा अंसारी टोला में मतदान केंद्र बनाए गये। छुछनरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य के चुनाव के लिये अपग्रेड मिडिल स्कूल सरकंडा में मतदान केंद्र बनाये गये। थम्हन पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य पद के चुनाव के लिये प्राथमिक स्कूल पानीचुआं मतदान केंद बनाया गया जबकि ग्राम कचहरी थम्हन भाग 4 के पंच के चुनाव के लिये सामुदायिक भवन गढ़टॉड़ मतदान केंद्र बनाए गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें