व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो बने नामजद
व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो बने नामजद व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो बने नामजदव्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो
व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो बने नामजद व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट,केश हुआ दर्ज,दो बने नामजद
लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता
लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र मे एक व्यवसाई पुत्र के साथ लूटपाट की घटना प्रकाश में आया है। घटना को लेकर व्यवसाई पुत्र निरंजन मंडल पिता उपेंद्र मंडल साकिन जिनहरा थाना मोहनपुर ने लक्ष्मीपुर थाना में केश दर्ज कराते हुए दो नामजद सहित चार अज्ञात को आरोपी बनाया। नामजद बने आरोपी का नाम शंभू मंडल, शिवनंदन मंडल दोनों पिता सीताराम मंडल साकिन जिनहरा बताया जाता है। जानकारी के अनुसार व्यवसाई पुत्र निरंजन मंडल बीते बुद्धवज को अपराह्न झोंपा मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे। घर आने के दौरान दिग्घी स्थित अपने पिता के हार्डवेयर दुकान पर गया। जहां पिता उपेंद्र मंडल ने अपने पुत्र निरंजन को नगद साठ हजार रूपये देते हुए उसे घर में रख देने कहा। रुपए लेकर जब निरंजन दिग्घी सोनदीपी सड़क होते हुए घर जिनहरा के लिए निकला। जैसे ही निरंजन अपने बाईक से बर्मनिया गांव से आगे पहुंचा। तो पूर्व से वहां शंभू मंडल और शिवनंदन मंडल घात लगाए बैठे दिखे। साथ ही समीप में एक उजले रंग का स्कॉर्पियो लगी देखा। जैसे निरंजन उसके नजदीक पहुंचा स्कॉर्पियो में बैठे लोग मेरा रास्ता अचानक रोक लिया। जिससे निरंजन बाईक सहित सड़क पर गिर गया। उसके बाद शंभू मंडल मेरे कनपटी में पिस्टल सटा कर अन्य लोगों को मारने का आदेश दिया। उसने कहा कि भीतर मार मारो, खून नहीं निकले। इस दौरान शंभू मंडल मेरे पास रहे नगद साठ हजार रुपए,गले में पहने सोने का चेन ले लिया। साथ ही कहा कि कहीं कुछ बोलेगा तो परिवार सहित तुमलोगों का जान मार देंगे। बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व निरंजन का भाई आरोपी के विरुद्ध लक्ष्मीपुर में केश किया था। जिसे उठाने के लिए घटना का अंजाम दिया गया।
शत चंडी यज्ञ को लेकर ध्वजारोहण
फोटो - 08
परिचय - ध्वजारोहण के दौरान मौजूद लोग
खैरा, निज संवाददाता
रायपुरा पंचायत के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शत चंडी यज्ञ को लेकर शुक्रवार के दिन में ध्वजारोहण पूरे विधि विधान के साथ किया गया । विद्वान पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि शतचंडी यज्ञ में कोई विध्न नहीं ही । इसको लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा सभी देवी देवताओं को आवाहन एवं पूजन किया गया । उन्होंने कहा कि पौराणिक गन्र्थो में वर्णित है कि ऋषि महात्मा बराबर यज्ञ किया करते थे । जिससे कि समाज में अमन चैन का माहौल बना रहता था और लोग निरोग और सुखी जीवन जीते थे। आज भी हम सबों को उस मार्ग पर चलना चाहिए । यहां यह जानकारी दें कि उक्त स्थल पर साथ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ 28 जनवरी को होगा।
कड़ाके की ठंडा में भी बच्चों को नही मिला रहा है अंडा, कई विद्यालय में नही बना एमडीएम
फोटो - 09
परिचय - उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुरंडा में बच्चे नदारत
सिमुलतला।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा कक्षा प्रथम से पंचम तक के लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखने की आदेश दिया है। वहीं कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के बच्चों को सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक पढ़ाई के लिए सभी विद्यालय खुला रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही सभी वर्ग के शिक्षकों को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को लेकर विद्यालय पहुंचना है। सरकारी विद्यालय में वर्ग छ: से 8 वीं तक चल रहे शैक्षणिक कार्य का जायजा लेने के लिए शुक्रवार की हिंदुस्तान की टीम दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलावरण पहुंचे। जहां विद्यालय में वर्ग 6 से 8 तक में कुल 131 बच्चे नामांकित है। जिसमे 15 उपस्थित थे। दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर उत्क्रमित माध्य विद्यालय खुरंडा में वर्ग छ: से आठ तक की कक्षा में कुल 92 बच्चे नामांकित है। जबकि विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नही देखी गई। उक्त विद्यालय में कुल 7 शिक्षक शिक्षिका कार्यरत हैं। जिसमे 4 उपस्थित थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने कही की एक शिक्षक मो० इदरीस अंसारी सीएल में है। और दो शिक्षक मो० बसिल अंसारी और मो० अब्दुल जब्बार नवाज पढ़ाने गए हैं। मेरे विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक ने कुल 92 बच्चे नामांकित है जिसमे 30 बच्चे आए हुए थे जो घर चले गए। एमडीएम नहीं बना है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौदी में एक शिक्षिका उपस्थित थी। उक्त विद्यालय में वर्ग 06 से 08 तक कुल 91 बच्चे नामांकित है। जबकि मात्र दो बच्ची उपस्थित थी। विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षिका बेबी कुमारी ने बतायी कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मोफिल अंसारी और शमसुल हक नवाज पढ़ने के लिए घर चले गए है। आज बच्चो के लिए मध्याह्न भोजन नहीं बना है। मध्याह्न भोजन नहीं बनने का मुख्य कारण है कि बच्चे बहुत कम आये हुए थे। आज उपस्थित बच्चो को बिस्किट दिया गया है। 02:05 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागवे में मात्र 25 बच्चे उपस्थित थे जबकि वर्ग 06 से 08 तक मे कुल 126 बच्चे नामांकित है। उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार नहीं बना हुआ था। जबकि सात शिक्षक उपस्थित मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि आज बच्चे कम होने के कारण अंडा नहीं दिया गया। जबकि उपस्थित बच्चे अंजलि कुमारी, रोशनी कुमारी, आरती कुमारी, आयशा खातून, विवेक कुमार, नीलम कुमारीआदि का कहना था कि हमलोगों को कई सप्ताह से अंडा नहीं दिया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी कभी कभार नीबू दिया जाता है।
अगलगी के पीड़िता को मिला अनुग्रह अनुदान का चेक
फोटल
लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता
अंचलाधिकारी रविकांत ने अगलगी के पीड़िता को बारह हजार रुपए का अनुग्रह अनुदान का चेक दिया। पीड़िता का नाम दूर वातिया देवी पति का नाम अभिक यादव साकिन मगही थाना मोहनपुर जिला जमुई बताया जाता है। पीड़िता को अंचलाधिकारी ने अनुग्रह अनुदान के चेक अपने कार्यालय कक्ष में दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना बीते सप्ताह घटी थी। नियमानुसार संबंधित कर्मचारी से जांच पड़ताल करते हुए अनुग्रह अनुदान का चेक दिया गया।चेक प्राप्त करने के बाद पीड़िता के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। पीड़िता ने पदाधिकारियों के त्वरित कार्य को खुले मन से सराहना की।
धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, पहुंची पुलिस
समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए ग्रामीण, दोबारा निर्माण करने के आश्वासन पर माने लोग
थाना क्षेत्र के भिमाईंन गांव में पंचायत सरकार भवन का हो रहा है निर्माण
फोटो - 10 और 11
परिचय - मौके पर जमा हुए ग्रामीण व आरोपित युवक इंद्रदेव यादव
खैरा, निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के भिमाईंन गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर जेसीबी के माध्यम से धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचने के बाद शुक्रवार के सुबह ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के मुंशी पर जानबूझकर धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि भिमाईंन गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे लेकर पूर्व में अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन की मापी कर इसका सीमांकन कर दिया गया था। इसके बाद संवेदक के द्वारा उक्त स्थल पर जेसीबी के माध्यम से खुदाई शुरू करवाई गई है लेकिन निर्माण स्थल पर मुंशी का काम कर रहे भिमाईंन गांव निवासी इंद्रदेव यादव नामक युवक ने जानबूझकर पास ही में मौजूद एक धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाया और उसे बालू से ढ़क दिया था। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर हो-हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पाकर मौके पर खैरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कमलेन्द्र कुमार सिंह वहां पहुंचे ओर साइट पर काम करवा रहे हैं उनसे एवं दूसरे को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बाद में उक्त स्थल पर दोबारा निर्माण कार्य कराए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।