Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBusinessman beat up truck driver in Gidhaur

गिद्धौर में व्यवसायी ने ट्रक ड्राइवर को पीटा

गिद्धौर | निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर अवस्थित रतनपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 4 March 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

गिद्धौर | निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर अवस्थित रतनपुर साह टोला के समीप बुधवार की देर रात्रि नशे में धुत एक धान व्यवसायी ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर एक ट्रक ड्राइवर को लोहे के रॉड व लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उसका इलाज स्वजनों द्वारा जमुई के निजी नर्सिंग होम में करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव निवासी व ट्रक ड्राइवर वासुकी यादव बुधवार सुबह से ही अपना ट्रक वाहन को लेकर मुख्य राजमार्ग से सटे रतनपुर साह टोले के धान व्यापारी महेंद्र साह के घर के समीप बने गोदाम में धान लोड करने के लिए लगाया गया था। लेकिन देर शाम तक धान लोड नहीं होने पर ड्राइवर द्वारा व्यापारी को धान लोड करने के लिए कहा गया। इतना सुनते ही व्यवसायी महेंद्र साह अपने दो पुत्र चंदन कुमार एवं छोटू कुमार के साथ मिलकर उक्त ड्राइवर की जमकर मारपीट कर दी जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल बासुकी यादव ने बताया कि सुबह से शाम तक वह भूखे प्यासे अपने ट्रक को ले उक्त व्यापारी के घर पर खड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें