Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBrother s Conspiracy to Frame Sibling Fails Arrested Under Arms Act

साजिश का पर्दाफाश, बड़े भाई को किया गिरफ्तार

सोनो में छोटे भाई को जेल भेजने की साजिश करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार किया गया है। जियाउल अंसारी ने अपनी मां के साथ मिलकर छोटे भाई पर गोली चलाने की झूठी सूचना दी थी। असल में, विवाद के कारण उसने छोटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 10 March 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
साजिश का पर्दाफाश, बड़े भाई को किया गिरफ्तार

सोनो। आर्म्स एक्ट फंसाकर छोटे भाई को जेल भेजने की साज़िश रचने बाले बड़े भाई खुद अपने ही बुने जाल में फंस गया है। पुलिस ने साजिश पर्दाफाश कर साजिश रचने बाले बड़े भाई को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। मामला थानाक्षेत्र के कटहरा चौपाल टोला कुसहनी का बताया गया है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की रात को कटहरा चौपाल के जियाउल अंसारी ने फोन पर बताया कि संझले भाई असताफ अंसारी ने छोटे भाई पर गोली चला दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जियाउल अंसारी, उनके भाई असताफ अंसारी और जिलानी अंसारी को पुलिस ने घेर लिया। इसी दौरान जियाउल की मां ने एक देशी कट्टा पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में जानकारी मिली कि असताफ अंसारी की दूसरी शादी होने से घर में विवाद होते रहता था। पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ दीनानाथ सिंह, एसआई विशाल कुमार सिंह, एसआई कुमारी पूर्णिमा समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

छोटे भाई की दूसरी पत्नी ने केस किया था: जियाउल अंसारी ने बताया कि असताफ अंसारी की दूसरी पत्नी ने पहले उन पर केस किया था। इसके बाद लगातार धमकी देती थी और झगड़ा करती थी। इसी से परेशान होकर उसने भाई को फंसाने की साजिश रची। घर में देसी कट्टा रखा और झगड़े के दौरान उसे फेंक दिया। फिर पुलिस को गोली चलाने की झूठी सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर उसकी मां ने कट्टा सौंप दिया। पूछताछ में जियाउल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इस मामले में सोनो थाना में केस दर्ज किया गया। आरोपी जियाउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।