बारातियों ने एक को पीटकर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
बारातियों ने एक व्यक्ति को पीटकर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज बारातियों ने एक व्यक्ति को पीटकर किया घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जमुई। निज संवाददाता जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत असरहुआ गांव में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात बाराती और शराती के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने के दौरान बारातियों ने केदार मंडल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे केदार मंडल घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद केदार मंडल को शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि जमुई के अगहरा गांव से बारात असरहुआ गांव गई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर बाराती और शराती के बीच झड़प हो गया और देखते ही देखते मारपीट व तोड़फोड़ शुरू हो गई।
उसके बाद हो रहे झगड़े को छुड़ाने के लिए केदार मंडल पहुंचे तो बारातियों ने केदार मंडल की ही पिटाई कर दी। जिससे केदार मंडल घायल हो गए। फिलहाल केदार मंडल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।