Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBrave SSB Team Saves Livestock and Property from Midnight Fire in Simultala

अचानक आग लगने से पुआल जलकर राख, एसएसबी के जवानों बुझाई आग

सिमुलतला के असहाना गांव में मध्य रात्रि अचानक आग लगने से 2000 बिचली जलकर राख हो गए। एस एस बी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
अचानक आग लगने से पुआल जलकर राख, एसएसबी के जवानों बुझाई आग

सिमुलतला । निज संवाददाता बुधवार की मध्य रात्रि असहाना गांव के बासुदेव यादव (बुद्धन यादव) के घर में अचानक आग लगी आग 2000 बिचली जलकर हुई रखा। एस एस बी के जवानों के मदद से बुझाई गई आग। घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र की है। आग लगने की सूचना पाते ही 16वीं वाहिनी एस एस बी कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ आग बुझाने का सारा सामान को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। घर में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। एस एस बी के जवानों की सूझ बूझ से घर के किसी सदस्य एवं मवेशियों को कोई क्षति नहीं पहुंची। पीडि़त बुधन यादव ने बताया कि 2000 पीस बिचाली जलकर राख हो गया। अगर मौके पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हो सकता था कि मेरे घर में रखा सिलेंडर आग के लपेट में आने से बड़ी घटना हो सकती थी। घर के अंदर में बंधा हुआ ममेसी एवं बकरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यदि समय रहते हुए आग पर काबू ना पाया जाता तो आस पास के अन्य घरों में भी फैल सकती थी। कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) जितेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम लीड करते हुए क्षेत्र में सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के धैर्य के साथ काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें