ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजनब्लड डोनेशन कैंप का आयोजनब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
एचडीएफसी बैंक परिसर में लगाया गया कैंप
पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ
फोटो: 16
जमुई। नगर संवाददाता
शहर के एचडीएफसी बैंक में रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भाग लिया। डोनशन कैंप का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप से लाभ होता है जरूरतमंद लोगों को ब्लड की आपूर्ति हो पाती है। बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक के द्वारा समय-समय पर विविध सामाजिक कार्यों में भी योगदान प्रदान किया जाता है। कैंप में बैंक के समस्त स्टाफ व ग्राहकों ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। मौके पर शाखा प्रबंधक कुमार गनधर्व, ऑपरेशन प्रबंधक हेमंत कुमार, सुरज कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।
नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में 20 नियोजक लेंगे भाग।
•••••••••••••••••••••••••••••••••जमुई में 10 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला।
जमुई। नगर संवाददाता
श्रम संसाधन विभाग , जिला नियोजनालय जमुई के तत्वावधान में आगामी 10 दिसंबर को शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर मेला की तैयारी जारी है।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस बहुउद्देशीय मेला में 20 नियोजकों ने भाग लेने की सहमति दी है। नामित नियोजक 1800 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के साथ उनका यथोचित मार्गदर्शन करेंगे। महिला और दिव्यांग जनों को मेला में खास तबज्जो दिया जाना है। नियोजन सह मार्गदर्शन मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस दरम्यान नामित नियोजक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेंगे। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध है। सुपात्र मेला में बायोडाटा , योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति , पासपोर्ट साइज फोटो आदि वांछित कागजात साथ लेकर आएंगे। श्रम संसाधन विभाग , उद्योग विभाग , जीविका , आर.सेटी. , डीआरसीसी आदि विभाग मेला में स्टॉल लगाकर सुपात्रों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे और उनका क्षमतावर्धन करेंगे। उन्होंने बेरोजगार युवा और युवतियों से आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 10 दिसंबर को श्रीकृष्ण स्टेडियम आकर मेला का लाभ लें।
मंत्री ने छात्र को किया सम्मानित
फोटो: 15: छात्र को सम्मानित करते मंत्री सुमित सिंह
जमुई। जमुई परिसदन में विज्ञान व प्राद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने अलीगंज के आईआईटी छात्र अनमोल राज को सम्मानित किया। बता दें कि अनमोल राज अलीगंज प्रखंड के सहौड़ा पंचायत का रहने वाला है तथा उक्त पंचायत से आजादी के बाद पहली बार किसी छात्र ने आईआईटी में सफलता पाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।