Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBike Rider Injured by Chinese Thread During BA Part One Exam

बीए पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहे बाइक चालक के गर्दन में चाइनीस धागा फंसने से बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल

बीए पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे बाइक चालक के गर्दन में चाइनीज धागा फंसने से गंभीर चोटें आईं। घटना एनएच 333ए सिकंदरा-शेखपुरा रोड पर हुई। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 18 Jan 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on

बीए पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहे बाइक चालक के गर्दन में चाइनीस धागा फंसने से बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल बीए पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहे बाइक चालक के गर्दन में चाइनीस धागा फंसने से बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल

एनएच 333ए सिकंदरा-शेखपुरा रोड प्रखंड कार्यालय से आगे घटी घटना

फोटो - 02

परिचय - अस्पताल में इलाजरत घायल की तस्वीर

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि

एनएच 333ए सिकंदरा-शेखपुरा रोड स्थित प्रखंड कार्यालय से आगे बीए पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहे बाइक चालक के गर्दन में चाइनीस धागा फंसने से बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुभाष कुमार पिता राजेंद्र मांझी एवं रूपेश कुमार पिता नौरंगी मांझी होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा में बीए पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहा था। इसी दरमियान सिकंदरा शेखपुरा रोड में बाइक चालक युवक के गर्दन में चाइनीस धागा फंस गया। धागा फंसने से बाइक चालक सुभाष कुमार का गला थोड़ा सा कट गया एवं बाइक पर बैठे रूपेश कुमार का पैर टूट गया। दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पतंगबाजी में चाइनीस धागा का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। चाइनीस धागा मौत का धागा माना जाता है। क्योंकि मेरठ, राजस्थान जैसे जगहों पर चाइनीस मांझे के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। खासकर मकर संक्रांति को लेकर पतंगबाजी में चायनीज धागे का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया गया था। आज वही चाइनीस मांझा लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। जिसका परिणाम है कि सिकंदरा शेखपुरा रोड में सड़क पर बिखरा चाइनीस धागा एक युवक के गले में फंस गया। जिससे युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और दोनों युवक की जान बाल बाल बच गया। लेकिन दोनों युवक में एक युवक का गला काटने के साथ दूसरा युवक का पैर में धागा फंसने से कटते हुए पैर टूटने टूट गया और वह भी घायल हो गया।

आमतौर पर पतंग उड़ाने के लिए दो तरह के मांझे का इस्तेमाल होता है। पहला सूती मांझा और दूसरा चाइनीज मांझा। सूती मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा ज्यादा खतरनाक होता है। यह नायलॉन का बना होता है। इस मांझे पर कांच या मैटेलिक पाउडर से धार भी लगाई जाती है। यही वजह है कि यह सूत के मांझे से ज्यादा शार्प होता है।

यह सामान्य मांझे की तुलना में कई गुना धारदार होता है। साथ ही बिजली के तार से संपर्क में आने पर चाइनीज मांझे में करंट भी आ सकता है।

पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं भी होती हैं। इसमें ज्यादा-से-ज्यादा दूसरों की पतंग काटने की होड़ होती है। सूत का मांझा कमजोर होता है। वह इस कसौटी पर खरा नहीं उतरता है। जबकि चाइनीज मांझा बहुत मजबूत होता है, जो आसानी से नहीं टूटता है।

यही वजह है कि चाइनीज मांझा पतंग उड़ाने के लिए युवाओं की पहली पसंद है। इसके अलावा सामान्य मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा सस्ता होता है। इसलिए लोग बैन होने के बाद भी इसे चोरी-छिपे खरीदते हैं।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने साल 2017 से देश भर में नायलॉन या चाइनीज मांझे की खरीद, ब्रिकी, स्टोरेज और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद बहुत से लोग इसे खरीदते और बेचते हैं।

नियमों का उल्लंघन करने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत 5 साल तक की सजा और 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

यह रोक पर्यावरण की और से लगा है। इसमें हमलोग लिमिट ही कार्रवाई कर सकते हैं।

एसडीपीओ सतीश सुमन जमुई

क्रिकेट लीग मैच में पारिजात क्रिकेट क्लब 7 विकेट से विजयी

जमुई, नगर प्रतिनिधि

शुक्रवार को शारदा देवी क्रिकेट क्लब जमुई और परिजात क्रिकेट क्लब के बीच श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच खेला गया । टॉस शारदा देवी क्रिकेट क्लब जमुई ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शारदा देवी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन सभी विकेट खोकर 28.2 ओवर में बनाए। इसमे सचिन तांती ने 59 रन, धरमपाल ने 37 रन और सचिन यादव ने 20 रन बनाए। परिजात क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष ने 3 विकेट , आशीष ने 3 विकेट व रौनक यादव ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिजात क्रिकेट क्लब जमुई 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। पारिजात ्त्रिरकेट क्लब की ओर से सचिन ने 87 ,मोहम्मद फरदीन ने 62 नॉट आउट रन बनाए । शारदा देवी क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से रुद्र प्रताप , अंकुश वैभव और आदित्य ने एक-एक विकेट लिया । इस प्रकार पारिजात क्रिकेट क्लब जमुई ने यह लीग मैच 7 विकेट से जीत लिया। निर्णायक सौरभ चौहान व सोनू सिंहा थे जबकि स्कोरर सुमन कुमार थे।

मानव सेवा ही मनुष्य की सच्ची सेवा

लायंस क्लब ने शहर में गरीबों के बीच बांटे कंबल

फोटो - 03

परिचय - गरीबों के बीच कंबल बांटते लायंस क्लब के पदाधिकारी

जमुई, नगर प्रतिनिधि

गुरूवार रात्रि लायंस क्लब जमुई की ओर से एक बार पुन: जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन लायन श्रीकांत केसरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उनके साथ लायंस क्लब जमुई के सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स जमुई के उप सचिव नितेश कुमार केसरी, लोजपा के युवा नेता राहुल भवेश, वरिष्ठ व्यवसायी सह समाजसेवी अशोक कुमार कुशवाहा, ऋषभ केसरी एवं विकास केसरी शामिल हुए। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष लायंस क्लब जमुई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाता है । इस वर्ष भी बढ़ते ठंड को देखते हुए शहर के स्टेशन रोड, सरकारी बस स्टैंड, झाझा बस स्टैंड, महिसौड़ी बस स्टैंड एवं बोधमन तालाब चौराहे पर जरूरतमंद असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों ने ढ़ेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। क्लब के सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ ने कहा कि यह कंबल वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा और नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर जाकर क्लब के सदस्यों के द्वारा कंबल का वितरण किया जाएगा ताकि गरीब इस कड़ाके की ठंड में राहत महसूस कर सके।

सूखा पेड़ संभावित दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

फोटो - 04

परिचय - सड़क किनारे हादसे को दावत दे रहा सूखा पेड़

झाझा, नगर संवाददाता

सूखा पेड़ संभावित दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण दे रहा है। झाझा-सोनो मुख्य मार्ग में हथिया गांव के समीप एक सूखा पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। स्थानीय लोगों ने इसे कटवाने की मांग की है। मुख्य मार्ग के किनारे इक्लिविलिप्टस का एक पेड़ कई वर्षों पहले सूख गया था। लोगों ने कई बार वन विभाग व जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया, लेकिन पेड़ को काटने का कोई प्रयास अभी तक नहीं हुआ है। इस व्यस्ततम मार्ग पर लोगों की आवाजाही 24 घंटे लगी रहती है। सूखे पेड़ की डालियां कब किस वाहन या किस मुसाफिर पर गिर पड़े, कहा नहीं जा सकता। पेड़ के नीचे दुकाने भी हैं। ऐसे में दुकानदार से लेकर ग्राहकों तक के जीवन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मालूम हो कि चंद माह पहले झाझा प्रखंड कार्यालय के निकट मुख्य मार्ग पर अवस्थित एक प्राचीन पेड़ की मोटी शाखा एक बड़े वहां पर गिर गई थी। यह तो महज संजोग था कि वाहन के उस स्थान पर डाल गिरा जहां जान माल का नुकसान नहीं हुआ परंतु वाहन को काफी नुकसान पहुंचा था। वहां के निवासियों गौतम कुमार, मोटो कुमार, सुमित कुमार, शुभम कुमार, भीम सिंह, मगरू सिंह ने जिला प्रशासन व वन विभाग के उच्च अधिकारियों से सूखे पेड़ को तत्काल कटवाने की मांग की है।

कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घायल

फोटो - 05

परिचय - कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, उपस्थित लोगों की भीड़

झाझा, नगर संवाददाता

कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में बाईक सवार बाईक समेत गिरकर घायल हो गया। झाझा जमुई राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के केशवपुर गांव के निकट हनुमान मंदिर मोड़ के निकट की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार, इस अति व्यस्ततम उच्च पथ में वाहनों का काफी संख्या में आवागमन होता है। मोड़ काफी तीखा होने के करण वहां अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दोनों ओर से आ रहे वाहन चालकों को नजदीक आने के बाद ही वहां पर नजर पड़ पाता है। ऐसे में यहां जरा सी असावधानी बरतने पर दुर्घटना की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है। आज की यह दुर्घटना भी इसी प्रकार की दुर्घटना की श्रेणी में आती है कहा वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी ने। बताया जाता है कि घटना में घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उनका प्रथम उपचार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें